शुक्रवार, 21 सितंबर 2012

कलाई घडी


कलाई पर
बंधा है
समय
मारता  है
पीठ पर चाबुक
और दौड़ पड़ता हूँ मैं
घोड़े की तरह
आगे
और आगे
अंतहीन
घडी मुस्कुराती है
कलाई पर बंधी बंधी
मुझे हाँफते देख

20 टिप्‍पणियां:

  1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. हम सभी घड़ी के चाबुक के आगे बेबस हैं और इसी तरह दौड़ते रहते हैं... हाँफते हाँफते.
    ************

    प्यार एक सफ़र है, और सफ़र चलता रहता है...


    जवाब देंहटाएं
  3. कभी कभी लगता है , सब कुछ छोड़ कर कहीं दूर चले जाएँ जहाँ हांफना न पड़े !

    जवाब देंहटाएं
  4. घडी मुस्कुराती है
    कलाई पर बंधी बंधी
    मुझे हाँफते देख

    सटीक

    जवाब देंहटाएं
  5. घडी मुस्कुराती है
    कलाई पर बंधी बंधी
    मुझे हाँफते देख
    बहुत सही कहा है आपने इन पंक्तियों में ...

    जवाब देंहटाएं
  6. घड़ी जीवन भर दौड़ाये रहती है, हमने तो पहनना ही छोड़ दिया है।

    जवाब देंहटाएं
  7. समय हमेशा अपने गति चलता रहता,,,उसके आगे हम बेबस है,,,,

    RECENT P0ST ,,,,, फिर मिलने का

    जवाब देंहटाएं
  8. बढ़िया रचना है :कलाई पर
    बंधा है
    समय
    मारता है
    पीठ पर चाबुक
    और दौड़ पड़ता हूँ मैं
    घोड़े की तरह
    आगे
    और आगे
    अंतहीन
    घडी मुस्कुराती है
    कलाई पर बंधी बंधी
    मुझे हाँफते देख

    समय सवारी करता मेरी ,मैं हूँ एक मुसाफिर यारों ,समय चक्र से बंधा हुआ हूँ .
    ram ram bhai
    शनिवार, 22 सितम्बर 2012
    असम्भाव्य ही है स्टे -टीन्स(Statins) से खून के थक्कों को मुल्तवी रख पाना

    जवाब देंहटाएं
  9. बढ़िया रचना है :कलाई पर
    बंधा है
    समय
    मारता है
    पीठ पर चाबुक
    और दौड़ पड़ता हूँ मैं
    घोड़े की तरह
    आगे
    और आगे
    अंतहीन
    घडी मुस्कुराती है
    कलाई पर बंधी बंधी
    मुझे हाँफते देख

    समय सवारी करता मेरी ,मैं हूँ एक मुसाफिर यारों ,समय चक्र से बंधा हुआ हूँ .
    ram ram bhai
    शनिवार, 22 सितम्बर 2012
    असम्भाव्य ही है स्टे -टीन्स(Statins) से खून के थक्कों को मुल्तवी रख पाना

    जवाब देंहटाएं
  10. मैं तो कलाई पर घड़ी बांधता ही नहीं.. धडकनों की टिक-टिक के साथ दोस्ती कर ली है.. देखें कब कहती हैं ये आकर मुझसे कि चल अब समय हो गया है तेरा!!

    जवाब देंहटाएं
  11. समय बहुत बलवान है. सुंदर कविता.

    बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  12. अंतहीन घड़ियों में खत्म होता समय ... हाथ की घडियां के हिसाब से ...
    बहुत खूब ...

    जवाब देंहटाएं
  13. समय की चाबुक की मार से ही तो सब बेहाल हैं..
    सुन्दर कविता

    जवाब देंहटाएं
  14. कलाई पे घड़ी भी समय का ही एक अनमोल उपहार है...जो हर वक़्त चलते रहने का एहसास दिलाता रहता है...अपने 'होने' का एहसास...~सुंदर रचना !
    ~सादर !!!

    जवाब देंहटाएं
  15. घड़ी मुस्कुराती है .. इसलिए कि समय के आगे कौन भाग पाया है और समय के पीछे भागने वाला कब टिक पाया है?

    जवाब देंहटाएं
  16. सच है जानते हैं समझते हैं..फिर भी कुछ कर नहीं पाते..घड़ी की चाबुक में दौड़ते ही रहते हैं हम।

    जवाब देंहटाएं
  17. घोडे़ की तरह दौड़ते हैं
    इसलिये हाँफ जाते हैं
    हमारी तरह दौड़ के देखो
    गधे कभी नहीं हाँफते हैं
    दौड़ते चले जाते हैं
    भूल जाते हैं हाँफने की बात !

    जवाब देंहटाएं
  18. मतलब कलाई पर बंधी घड़ी पर भी आप इतनी गहरी बात कह सकते हैं और वो भी मात्र एक पंक्ति में...वाह!!!!! :)

    जवाब देंहटाएं