राजाओं और उनके मंत्रियों के लिए
आवश्यक होना चाहिए यात्राएं अस्पतालों की
दुख और पीड़ा को अनुभव करने का यह सहज स्थान
मनुष्य को मनुष्य बनाए रखने का सबसे प्रभावशाली साधन है।
उन्हें नियमित रूप से जाना चाहिए
शमशान घाट और कब्रिस्तान भी
ताकि उन्हें सनद रहे आदमी की हदों के बारे में ।
किसी किसान के घर भी
मंत्रियों और राजाओं को जाना चाहिए
जिससे कि उन्हें भान हो जाए कि
दुनिया की सत्ता के सच्चे हकदार कौन हैं ।
बुरा नहीं लगेगा किसी को यदि राजा या मंत्री
उस छोटे बच्चे से मिल आएं जिसने खोया है अपना पिता
सीमा पर हुई गोलीबारी में
जबकि दोनों तरफ के अफसरान कर रहे वार्ता
बड़ी गर्मजीशी से और अंत में मिला रहे थे हाथ
कर रहे थे गलबहियां।
लेकिन राजाओं और उनके मंत्रियों के पास
इन दिनों वक्त नहीं है
वे कर रहे हैं अंतर्राष्ट्रीय संधियों पर हस्ताक्षर
नए व्यापार के लिए कर रहे हैं करार,
खरीदे जाने हैं नए नए हथियार
उन्हें क्या ही फर्क पड़ता है कि
पड़ रहे हैं पहाड़ों में दरार,
बढ़ गया है गांवों और शहरों का तापमान
या झीलों में नहीं आ रहे हैं चिड़िया के रूप में
विदेशी मेहमान।