कल ही लौटा हूँ मैं एक संगीत सम्मेलन से
जहां मिला था मुझे एक बूढ़ा छायाकार
उसके पास था एक भारी भरकम बैग
जिसमें रहे होंगे तरह तरह के लैंस।
उसकी पहुँच मंच तक थी
वह मंच के नीचे बेहद करीब से
कभी आधा झुक कर तो कभी लगभग लेट कर
कोशिश कर रहा था पकड़ने की
उस एक क्षण को जब कलाकार होता है
अपने आनंद के उत्कर्ष पर
जब कला की आत्मा तृप्त हो रही होती है
कलाकार के सानिध्य में
और उस एक क्षण को कैमरे में कैद करने के लिए
वह नहीं लग रहा था
किसी कलाकार से कम
तपस्या या साधना में लीन ।
जब लोग भाग रहे थे कलाकार के पीछे
छू लेना चाहते थे उन्हें एक बार
लेना चाहते थे उनके साथ एक तस्वीर
लगभग धकिया ही दिया गया था
वह बूढ़ा छायाकार
गिरते गिरते बचा था वह ।
इस युग में जब तस्वीरों से पटी पड़ी है दुनियाँ
छायाचित्रों के सैलाब में डूब रहा है विश्व
अपने अस्तित्व को बचाने में
बेहद थका और निराश सा लग रहा था
वह बूढ़ा छायाकार ।
जब मचा हुआ है चारों ओर रंगों का आतंक
उसके गैलरी में बड़े बड़े कलाकारों के
वे अनमोल क्षण फांक रहें हैं धूल
श्वेत-श्याम में !