वे कम हो रहे हैं
धीरे धीरे वे समाप्त हो जाएंगे
समाप्त होने से पहले
वे विलुप्त होंगे
विलुप्त होने के दौरान
उनके लिए बनाई जाएंगी
नीतियाँ
उनके लिए मनाया जाएगा
कोई एक दिवस
उस दिन बड़े अधिकारी, मंत्री आदि
देंगे बड़े बड़े भाषण
और फिर फुर्र हो जाएंगे !
फुर्र होने की कला समाप्त नहीं होगी
चिड़ियों के विलुप्त होने
या समाप्त होने के बाद भी !