मंगलवार, 15 अप्रैल 2025

प्रेम

 

1.

हवा
कब जाहिर करता है
अपना प्रेम! 

2.
पानी का प्रेम
तो  होता है 
रंगहीन, स्वादहीन! 

3.
आकाश के प्रेम को
कब समेटा जा सका है
बाहों में !

4.
आग का प्रेम
क्या केवल जलाता है ! 

5.
धरती का प्रेम
तो है धैर्य में। 

5 टिप्‍पणियां:

  1. पंच तत्वों का प्रेम अनंत है और अनंत है उन्हें रचने वाले का प्रेम

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रेम और पंचतत्व !
    तभी तो अपरिभाषित है प्रेम
    बहुत ही सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  3. धरती का प्रेम
    तो है धैर्य में।

    और दुनिया औरतों को भी धरा बना देखना चाहती हैं

    जवाब देंहटाएं