1.
वृक्ष ने विनती की है
उसके तने को मत काटो
उसके शाखाओं पर अभी
कई चिड़ियों के घोंसले हैं।
लेकिन कब सुनी गई है
विनती वृक्षों की !
2.
बच्चों ने की है विनती
उन्हें रहने दो बच्चा ही
भेदभाव से परे
अपेक्षाओं और आकांक्षाओं से परे
लेकिन कब सुनी गई है
विनती बच्चों की !
3.
कुओं ने की है विनती
उनकी गहराई को
मत पाटो
खोल दो उनके सोते
रिसने दो पानी उनके भीतर
लेकिन कब सुनी गई है
विनती कुओं की !
4.
मैंने की एक विनती
मत छुड़ा कर जाओ मेरा हाथ
रुक जाओ चौखट पर
लेकिन तुमने कहा
नदी कब रुकी है किनारों के लिए
कब सुनी गई है
विनती किनारों की !
सुंदर
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर
जवाब देंहटाएंविनती नहीं सुनते जो, उनके कान बंद हैं और आँखें कुछ देखने में असमर्थ, यदि खुले होते तो विनती की ज़रूरत ही नहीं थी
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर सृजन !
जवाब देंहटाएं