मंगलवार, 10 अक्तूबर 2017

हौसला

उड़ने के लिए
आसमान की कमी नहीं है
कमी है तो हौसले की

देखना तुम्हारे पैरों के नीचे ही
पडा हुआ है वह पत्थर
जिसे उछाल कर शुरू की जा सकती है
एक मुकम्मल क्रांति

निकलने के लिए पैर में चुभा काँटा
मत देखो आगे पीछे ऊपर नीचे
या दायें बाएं
इस्तेमाल करो एक और काँटा

रौशनी का महत्व
उन्हें कहाँ मालूम
जिन्होंने नहीं देखा अँधेरा
और रौशनी की ओर जाने वाला रास्ता
अक्सर अँधेरे से होकर जाता है

2 टिप्‍पणियां:

  1. अंधेरा दिखाना भी जरूरी है
    रोशनी समझाने के लिये ।

    सुन्दर भाव।

    जवाब देंहटाएं
  2. देखना तुम्हारे पैरों के नीचे ही
    पडा हुआ है वह पत्थर
    जिसे उछाल कर शुरू की जा सकती है
    एक मुकम्मल क्रांति
    .....कुछ बातें जीवन को कितना अर्थ दे जाती हैं देखिये दिल मे उतर गये भाव्।:)

    जवाब देंहटाएं