गुरुवार, 13 दिसंबर 2018

सत्य - -वेंडोलिन ब्रुक्स

अमरीकी ब्लैक और जन सरोकारों के कवि वेंडोलिन ब्रुक्स की एक कविता " ट्रुथ" का अनुवाद सत्य ------------------------------------------------------ -वेंडोलिन ब्रुक्स और सदियों के लम्बे अन्धकार के बाद यदि कभी सूरज सामने आ जाता है कैसे करेंगे हम उसका स्वागत ? क्या हम उससे भयभीत नहीं होंगे ? क्या हम उससे डरेंगे नहीं ? बात सही है कि हम उसके लिए रोये हैं हमने की हैं प्रार्थनाएं इन तमाम काली रातों से भरे युग में कैसा लगेगा यदि किसी उजाले से भरी सुबह नींद खुले हमारे दरवाजों पर पड़े सदियों से मोटी जंजीरों पर रोशनी के प्रबल प्रहार के स्वर से क्या हम आश्चर्य से चौंक नहीं जायेंगे ? क्या हम भाग नहीं खड़े हो जायेंगे अपने पुराने परिचित खोल में हे वह कितनी ही धुंध और अँधेरे से ही भरा क्यों न हो? अनभिज्ञता में चैन की नींद में पड़े रहना क्या इतना सुकून भरा है ? गहन अन्धकार की चादर पड़ी है हमारी आँखों पर . (अनुवाद : अरुण चन्द्र रॉय )

6 टिप्‍पणियां:

  1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हमेशा कि तरह अच्छी रचना
      बढिया अनुवाद
      बधाई

      हटाएं
  2. अनभिज्ञता में
    चैन की नींद में पड़े रहना
    क्या इतना सुकून भरा है ?
    गहन अन्धकार की चादर
    पड़ी है हमारी आँखों पर .

    ...सटीक...बहुत सुन्दर अनुवाद

    जवाब देंहटाएं
  3. समय से जूझती रचना ...
    द्वन्द स्वयं से ... गहरा भाव लिए हमेशा की तरह आपका अनुवाद ...

    जवाब देंहटाएं
  4. नए एहसास से लबरेज़ पोस्ट... बढ़िया...

    जवाब देंहटाएं