1.
छूटना
कुछ और पाने की ओर
होता है चलना
2.
हर चीज जो है
ठीक है छूट जाएगी
इसको समझने में
ठीक नहीं
जिंदगी गंवाना
3.
पानी से
उसका रंग
उसका स्वाद
उसकी तासीर
कब छूटती है!
(बीज शब्द "छूटना": श्वेता कसाना, अनुवादक साथी )
1.
छूटना
कुछ और पाने की ओर
होता है चलना
2.
हर चीज जो है
ठीक है छूट जाएगी
इसको समझने में
ठीक नहीं
जिंदगी गंवाना
3.
पानी से
उसका रंग
उसका स्वाद
उसकी तासीर
कब छूटती है!
(बीज शब्द "छूटना": श्वेता कसाना, अनुवादक साथी )
मां को अब
छोड़ देनी चाहिए सबसे अंत में
खाने की आदत
मां को अब
नहीं छिपानी चाहिए अपनी बीमारी
असह्य हो जाने तक
मां को अब
नहीं रोना चाहिए
अकेले में चुपचाप
मां को अब
मनुष्य हो जाना चाहिए
हाड़ मांस वाला मनुष्य
जिसे भूख लगे, चोट लगे, पीड़ा हो, दर्द हो
हे दुनियां भर की माएं
उतर जाओ देवी के सिंहासन से ।