अबकी बार बन जाएँगी
हर हाथ को मिलेगा रोजगार
नहीं होंगे दंगे
बढ़ेगा कारोबार
आसमान से उतर रहे हैं
नए नए अवतार
स्कूल नए खुलेंगे
नए खुलेंगे कालेज
जो बीत गया उसको भूलो
चुनो नया सरकार
आसमान से उतर रहे हैं
नए नए अवतार
धुले पूछे आये हैं सब
जनता के सेवक सच्चे
अपराधी नहीं है कोई
नहीं कोई गुनहगार
आसमान से उतर रहे हैं
नए नए अवतार
देखना अपनी जाति
छोड़ना न धर्म
शहर गाँव और रंग को
बनाना अपना आधार
आसमान से उतर रहे हैं
नए नए अवतार