रविवार, 22 नवंबर 2015

वह जो दौड़ता है


वह दौड़ता है 
तेज आती गाड़ियों के पीछे 
वह रिरियता है 
बेचने को मूर्तियां, किताबें , मोबाइल चार्जर और 
सर्दियों में दस्ताने 

वह देश की गिनती में नहीं है 
जो गिनता है राजधानी की लालबत्तियों पर 
गाड़ियों का रेला 
उसके लिए नहीं लगाईं जाती है 
कोई जनहित याचिका 
नहीं लेता कोई न्यायाधीश संज्ञान 

वह जो दौड़ता है 
छूट जाता है पीछे !