(मेरे जन्मदिन का उल्लेख सरकारी फार्मों के अतिरिक्त कहीं और नहीं है। कई मित्र कई बार पूछते हैं। इधर एक मित्र ने फिर से जन्मदिन बताने का आग्रह किया ताकि वे अपने डेटाबेस में शामिल कर सकें। जिस देश की आधी जनता सूखे से त्रस्त हो, पीने के पानी के लिए भी संघर्ष हो , या फिर अलग अलग तरह की लड़ाई हो, मुझे लगता है यह शुभकामनाएं देने का समय नहीं है। इसी से उपजी एक कविता। )
माँ ने कहा था
जब मैं उसके पेट में था
इतनी बारिश हुई थी कि
दह गए थे खेत सब
मिट्टी के घर मिट्टी बन गए थे
और जब पैदा हुआ मैं
उस साल बिलकुल भी बारिश नहीं हुई
फसल सब जल गए
और बैल बिक गए थे
जिस दिन पैदा हुआ था
कई बच्चे और पैदा हुए थे
कई तो मर गए थे उसी दिन
कई को पीलिया मार गया
कई "छोटी माता" तो कई "बड़ी माता "के
गुस्से के हो गए थे शिकार
उसी शाम खेत से लौटते हुए एक औरत
गायब हो गई थी जो अब तक नहीं मिली है
और प्रसव करने वाली दाई ने
राख खिलाकर मारा था
कई बच्चियों को जन्मते ही
उसी दिन
सोचता हूँ आज मैं
कौन सा साल नहीं है ऐसा
जब खेत न डूबते हो फसल समेत
या फिर कौन सा दिन नहीं है
जब कोई किसान न बेचता हो अपना बैल
या बच्चे को न मारता हो पीलिया या डायरिया
या छोटी माता - बड़ी माता के गुस्से के शिकार न होते हो बच्चे
बच्चियां आज भी मारी जा रही हैं जन्मते ही या उस से पहले भी
कई औरते आज भी गायब हो रही हैं नहीं लौटने के लिए
ऐसे में लगता है
हर दिन ही है मेरा जन्मदिन
तारीख , महीना और साल से परे !
फिर एक सवाल खुद से पूछता हूँ -
कौन करेगा मेरे जन्मदिन को
अपने डेटाबेस में शामिल ?
बधायी हो।
जवाब देंहटाएंआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (30-04-2016) को "मौसम की बात" (चर्चा अंक-2328) पर भी होगी।
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
हार्दिक बधाई
जवाब देंहटाएंऐसे में लगता है
जवाब देंहटाएंहर दिन ही है मेरा जन्मदिन
तारीख , महीना और साल से परे !
फिर एक सवाल खुद से पूछता हूँ -
कौन करेगा मेरे जन्मदिन को
अपने डेटाबेस में शामिल ?
.मर्मस्पर्शी। .
चुभते सवाल ।
जवाब देंहटाएंbahut samvedansheel rachna ...
जवाब देंहटाएंfir bhi janam din ki badhai ...
अब RS 50,000/महीना कमायें
जवाब देंहटाएंWork on FB & WhatsApp only ⏰ Work only 30 Minutes in a day
आइये Digital India से जुड़िये..... और घर बैठे लाखों कमाये....... और दूसरे को भी कमाने का मौका दीजिए... कोई इनवेस्टमेन्ट नहीं है...... आईये बेरोजगारी को भारत से उखाड़ फैंकने मे हमारी मदद कीजिये.... 🏻 🏻 बस आप इस whatsApp no 8017025376 पर " NAME " लिख कर send की kare..
bahut hi achhi kavita prdaan ki he aapne
जवाब देंहटाएंकौन करेगा मेरे जन्मदिन को
जवाब देंहटाएंअपने डेटाबेस में शामिल ?
........वाह अरुण जी