दिल्ली से आते हुए
जैसे ही गया पार करती है ट्रेन
शुरू हो जाता है देशी स्वाद का झोंका
इस रुट की सबसे खराब चाय के हाँक के साथ
तभी आता है
मुरब्बा और अनरसा वाला
बीच बीच में
झाल मुड़ी वाला
और निम्बू चाय वाला भी
ये अब जाएंगे हटिया तक
बारी बारी से चढ़ते-उतरते हुए
दिल्ली मे इन स्वादों को
तेज़ी से लील रहे हैं
चमकदार पैकेट्स और
वेंडिग मशीन
कहता है कोई
बंद होने वाले हैं
ट्रेन में ये लोकल हाकर्स
डिप करते हुए चाय का लिफाफा
सरकार बना रही है कोई योजना
झारखण्ड एक्सप्रेस में
नहीं है स्वाद झारखंड का
वैसे समूचे देश का यही है हाल।
लम्बी यात्रा के डब्बे । सुन्दर।
जवाब देंहटाएं