बाढ़ है
सुखार है
रोग है
सब आम आदमी के लिए है
बेकारी है
बेरोज़गारी है
वेतन में कटौती है
सब आम आदमी के लिए है
गलियों में पानी भरा है
अस्पताल का बिस्तर भरा है
स्कूल की सीट भरी है
सब आम आदमी के लिए है
भाषण है
कुपोषण है
घट-तौली राशन है
सब आम आदमी के लिए है
मंदिर है
मस्जिद है
दंगा है
सब आम आदमी के लिए है .
अनाज उगाने की जिम्मेदारी है
कारखाना चलाने की जिम्मेदारी है
सेवा करने की लाचारी है
सब आम आदमी के लिए है .
जो वोट बैंक है
जो नेताओं का खिलौना है
जो कुचले सपनों का बिछौना है
सब आम आदमी है , सब आम आदमी है .
सुखार है
रोग है
सब आम आदमी के लिए है
बेकारी है
बेरोज़गारी है
वेतन में कटौती है
सब आम आदमी के लिए है
गलियों में पानी भरा है
अस्पताल का बिस्तर भरा है
स्कूल की सीट भरी है
सब आम आदमी के लिए है
भाषण है
कुपोषण है
घट-तौली राशन है
सब आम आदमी के लिए है
मंदिर है
मस्जिद है
दंगा है
सब आम आदमी के लिए है .
अनाज उगाने की जिम्मेदारी है
कारखाना चलाने की जिम्मेदारी है
सेवा करने की लाचारी है
सब आम आदमी के लिए है .
जो वोट बैंक है
जो नेताओं का खिलौना है
जो कुचले सपनों का बिछौना है
सब आम आदमी है , सब आम आदमी है .