आपको हार्दिक शुभकामनाएं
शुभकामनाएं इसलिए भी कि
गौरैया विलुप्त हो रही है
और इसे बचाने के लिए
आप लिख रहे हैं नारे
बना रहे हैं विज्ञापन
जैसे कि आप करते हैं छद्म, प्रपंच
जल बचाने के लिए
वृक्ष बचाने के लिए
बेटी बचाने के लिए
नदी बचाने के लिए
मिट्टी बचाने के लिए
हवा बचाने के लिए
ओजोन परत बचाने के लिए
डॉल्फिन और घड़ियाल बचाने के लिए
बाघ, सिंह, गैंडा बचाने के लिए ।
दरअसल आप जो मनुष्य हैं
पृथ्वी के श्राप हैं
बचाना है पृथ्वी को इस मनुष्य से ।