मंगलवार, 29 जुलाई 2025

मृत्यु

 सब यथावत रहेगा

चिड़िया कुहू कुहू करेगी

सूरज अपनी किरणे लेकर आएगा

कनेर पर खिलेंगे पीले फूल

और उड़हुल खिलेगा लाल लाल

नदियों का पानी

उसी तरह बहता रहेगा

और चांद छोटा बड़ा होगा 

तिथि के हिसाब से

दिनों की गिनती से

कुछ भी रिक्त नहीं रहेगा

कहीं भी

कुछ भी ! 


व्यथा है तुम्हारा शोक ! 

1 टिप्पणी: