१.
रुपया
गिर रहा है
लगातार
होकर कमजोर
वह रुपया जो
आम जनता की जेब में
नहीं है, फिर भी
रोटी आधी हो रही है
नमक कम हो रहा है
उसकी थाली से,
फिसल रहा है
उसकी जेब से
२.
रूपये से
खरीदना है
पेट्रोल, गाड़ियाँ
कपडे, घड़ियाँ
टीवी, इंटरनेट,
हवाई जहाज़ और उसकी टिकटें
ई एम आई और क़र्ज़
आत्मनिर्भरता नहीं
खरीद सकता
अपना रुपया