बुधवार, 6 नवंबर 2013

जब कोई मरता है



जब कोई मरता है 
मैं चाहता हूँ 
खा लूं भर पेट भात 
डरता हूँ मैं 
मरने से 

जब कोई मरता है 
मैं चाहता हूँ 
उतार कर फेंक दूं 
अपने सारे कपडे 
नंगा हो जाऊं 
डरता हूँ मैं 
भार से 


जब कोई मरता है 
मैं चाहता हूँ 
मुनादी करवा दूं 
गाँव गाँव 
शहर शहर 
डरता हूँ मैं 
कहीं लौट न आये वह 

किसी के मरने से 
बहुत खुश होता हूँ मैं 
क्यूँ कि 
मरने वाला नहीं लौटेगा 
वसूलने उधारी 
सलटाने बकाया हिसाब 




12 टिप्‍पणियां:

  1. Aaj ke HORI ka badalta manovigyan. Darta hoon, jis peshe mein hoon, pata nahin kitne Hori hamare marne ki duaa maangte honge!!
    Hamesha ki tarah lajawab!!

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही प्रभावी ... मार्मिक और संवेदना से भरपूर ... भूखे पेट, धंसी आँखों के दोनों काम किसी एक के मरने से पूरे हो जाते हैं ... गहरी सोच ...

    जवाब देंहटाएं
  3. कभी कभी आत्माऐं मांगने आ जाती है उधारी :)
    बहुत खूब !

    जवाब देंहटाएं
  4. गहरी सोच बहुत ही प्रभावी प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत खूब !खूबसूरत रचना,। सुन्दर एहसास .
    शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  6. मरने वाले कहाँ लौटकर आने वाले है
    बधाई

    जवाब देंहटाएं