बुधवार, 15 अक्टूबर 2014

मुट्ठी


उन्ही उँगलियों से 
बनती है मुट्ठी 
जिसके भीतर कसा होता है 
एक सरोकार 

मुट्ठी के लिए 
उँगलियों का होना उतना ही जरुरी है 
जितना कि होना सरोकार का 

और उनके एक होने का भी !

2 टिप्‍पणियां:

  1. सही बात !
    और ये भी सही है कि आजकल कुछ चालाक लोगों के पास अपने सरोकार और दूसरों की मुट्ठी होने लगी है और वो राज कर रहे हैं :)

    जवाब देंहटाएं