सन्नाटा
जब बोलने लगे
कहाँ जरुरत रह जाती है
शब्दों की
अर्थ बदल जाता है
मायनों के
और रोशनाई का रंग
हो जाता है लाल
ऐसे में तवारीख
इतिहास में दर्ज हो जाती हैं
सन्दर्भ के बिना।
अखबार खोने लगते हैं
विश्वास
रिश्तों का भरोसा
दरक उठता है
और जो बचा होता है
वह होता है निरुद्देश्य
बहुत खूब !
जवाब देंहटाएंयही तो होता है ।
जवाब देंहटाएं