माटी काट कर
तालाब बनाते हैं
माटी काट कर
तालाब भरते हैं
इस तरह हम विकास करते हैं
पेड काट कर
जंगल के लिए जगह तैयार करते हैं
पेड़ लगा कर
जंगल बढ़ाते हैं
इस तरह हम विकास करते हैं
फसल जला कर
मुआवज़ा पाते हैं
जो फसल उगा कर
नहीं भर पाते पेट
इस तरह हम विकास करते हैं