तवे का रंग
काला है
रोटी सेंकता है
रंग तो काला है
दिए में जलने वाली बाती का
रौशनी तो होती है
चमकदार
रंग तो काला होता है
मेघ का भी
जिसके गर्भ में होता है
हरियाली का बीज
वह जो चलाता है हल
उठता है बोझ
गांठता है जूते
देता है पहरे
लड़ता है किसी के विरुद्ध युद्ध
किसी और के लिए
होता है काला ही .
काला अपने चरित्र में
होता है दिव्य
उज्ज्वल