शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

बच्चे जो डूब गए - लूइस ग्लूक

वर्ष 2020 में साहित्य के लिए नोबल पुरस्कार से पुरस्कृत कवयित्री लुईस ग्लूक की प्रसिद्ध  कविता "The Drowned Children" का अनुवाद । 



बच्चे जो डूब गए 
- लूइस ग्लूक 


 जब उनके पक्ष में 
नहीं है कोई निर्णय 
फिर बेहतर है  उनका डूब जाना ही।  

चलिए, भीषण सर्दी में सबसे  पहले 
उन्हें बर्फ के भीतर डुबोते हैं 
उनके पूरी तरह मर जाने के बाद 
जब शरीर पानी से ऊपर उठकर तैरेगा 
साथ में तैरेंगे उनके ऊनी स्कार्फ 
बर्फ से भरे तालाब ले लेगा उन्हें 
अपने असंख्य अँधेरे बाहों के गहन आगोश में।  

किन्तु उन बच्चों  को मौत आनी चाहिए
कुछ अलग तरह से  
जीवन के शुरू होने के बाद जल्दी ही  
हालांकि वे हमेशा से ही रहे हैं 
रतौंधी के शिकार और कम  वज़न वाले, कुपोषित।  
अतः बाकी सब स्वप्न है कि 
उनके मृत शरीर को नसीब हो 
रौशनी, और श्वेत धवल कफ़न
जैसे सजा होता है मेजपोश।  

सर्द तालाब में 
धीरे धीरे डूबते हुए उन्हें सुनाई देती है 
माता पिता की आद्र  पुकार - 
"क्या कर रहे हो वहां, किसका इन्तजार कर रहे हो !!
आ जाओ घर, घर आ जाओ,लौट आओ !!
और धीरे धीरे वे डूब जाते हैं गहरे नीले पानी में 
हमेशा के लिए। 

(अनुवाद : अरुण चंद्र राय ) 


मूल कविता 
-------------------------

The Drowned Children

You see, they have no judgment.
So it is natural that they should drown,
first the ice taking them in
and then, all winter, their wool scarves
floating behind them as they sink
until at last they are quiet.
And the pond lifts them in its manifold dark arms.

But death must come to them differently,
so close to the beginning.
As though they had always been
blind and weightless. Therefore
the rest is dreamed, the lamp,
the good white cloth that covered the table,
their bodies.

And yet they hear the names they used
like lures slipping over the pond:
What are you waiting for
come home, come home, lost
in the waters, blue and permanent.

-----------

7 टिप्‍पणियां:

  1. गरीब लाचार का क्या जीना क्या मरना, कौन सुनता है भला उनकी
    बहुत अच्छी प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल रविवार (11-10-2020) को     "बिन आँखों के जग सूना है"   (चर्चा अंक-3851)     पर भी होगी। 
    -- 
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है। 
    --   
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।  
    --
    सादर...! 
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' 

    जवाब देंहटाएं

  3. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" बुधवार 14 अक्टूबर 2020 को साझा की गयी है.............. पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं