शुक्रवार, 3 नवंबर 2023

नहीं खौलता हमारा खून

साँसों में जाने वाला धुंआ 

कहीं अधिक खतरनाक है 

भीड़ द्वारा पत्थर मारने के 

या दंगा में दुकानों के जलाने के 

या भीड़ द्वारा किसी की हत्या के 

या कोई धार्मिक किताब ही जलाने के 

लेकिन साँसों में जाने वाले धुंआ के लिए 

कभी नहीं खौलता हमारा  खून .

 

4 टिप्‍पणियां:

  1. धुआं जिस दिन मत दिलवाने का कारण बन जाएगा खून भी खौलाएगा

    जवाब देंहटाएं
  2. हम भीड़ की हिंसा पर तो तुरंत भड़क जाते हैं, लेकिन हवा में घुला ज़हर हमें शायद उतना दर्द नहीं देता, जबकि वही सबसे पहले हमारे शरीर को तोड़ता है। मैं कई बार महसूस करता हूँ कि हम अपनी रोज़मर्रा की आदतों में इतना उलझ जाते हैं कि इस धीमी मौत को पहचान ही नहीं पाते।

    जवाब देंहटाएं