बुधवार, 28 अक्टूबर 2009

गुम गया है ए़क बच्चा

गुम गया है
ए़क बच्चा
शोर है सारे शहर में



लोग लगा रहे हैं
नारे
लोग दे रहे हैं
धरना
बदल बदल कर पाला



शोर है सारे शहर में
गुम गया है ए़क बच्चा

लोग लगा रहे हैं
आरोप
लोग कर रहे हैं
प्रत्यारोप

लोग कर रहे हैं
प्रेस कोंफेरेंस
लोग कर रहे हैं
स्टिंग ऑपरेशन

शोर है सारे शहर में
गुम गया है ए़क बच्चा

लोग घोषित कर रहे हैं
इनाम
लोग बाँट रहे हैं
मुआवजा

बच्चे के हो गये हैं
कई कई पिता
कई कई माँ
किसी के पास है
जन्म प्रमाणपत्र
तो कोई तैयार है
करने को डीएनए टेस्ट

और
बच्चा है कि
चाहता है एक अदद ऊँगली
और पहुचना चाहता है
अपने घर

शोर है सारे शहर में कि
गुम गया है ए़क बच्चा !




1 टिप्पणी: