शुक्रवार, 20 मई 2011

नहीं होकर भी


१.
तुम हो
नहीं हो कर भी
चाँद है
हवा है
 

२ .
तुम हो .  
नहीं होकर भी 
प्यास है
पानी है 

३.
तुम हो
नहीं हो कर भी
सपने हैं
धूप है

४.

तुम हो
नहीं होकर भी
बादल हैं
बारिश है

५.

तुम हो
नहीं होकर भी
दूब हैं
शिलाएं है

५. 

तुम हो
नहीं होकर भी
सांस है
आस है 

35 टिप्‍पणियां:

  1. Kisi ko yaad karo to bas itni shiddat se hee
    bahut sundar

    जवाब देंहटाएं
  2. ये होने और नहीं होने के बीच जो सब कुछ के होने का अहसास है वही इस कविता की सार्थकता है। और जीवन की भी।

    जवाब देंहटाएं
  3. जिस तरह तुम में सब कुछ समां लिया है, बहुत अर्थपूर्ण कविता प्रस्तुत की है.

    --

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह! अरुण भाई
    खूबसूरत अहसास
    तुम हो तो नहीं हो कर भी सब कुछ है.
    चंद शब्दों के साथ किन गहराइयों में उतर जाते हैं आप.

    जवाब देंहटाएं
  5. Kal ham bhee na honge,phirbhee sab kuchh chalta rahega!!

    जवाब देंहटाएं
  6. ये सब हैं जिनमें तुम हो ...
    बहुत सुन्दर क्षणिकाएं.

    जवाब देंहटाएं
  7. सघन भाव, सहज अभिव्‍यक्ति.

    जवाब देंहटाएं
  8. सांस है
    आस है
    और क्या चाहिए....सुन्दर क्षणिकाएं..मासूम सी कसक लिए

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सुन्दर क्षणिकाएं.....खूबसूरत अभिव्‍यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत खूब .. रूमानी बना दिया आपने तो

    जवाब देंहटाएं
  11. भाई अरुन जी बहुत सुन्दर क्षणिकाए बधाई

    जवाब देंहटाएं
  12. होने न होने का अहसास अपने आप में होना है।

    जवाब देंहटाएं
  13. होने और नही होने के बीच भी बहुत कुछ होता है जो अपना अहसास करा ही जाता है………सुन्दर भावाव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
  14. गहरा दर्शन....छोटी बात में.....तुम तो हर जगह हो और कहीं भी नहीं.....सिर्फ देखने वाली आँख का फर्क है .........लाजवाब |

    जवाब देंहटाएं
  15. तुम हो
    नहीं होकर भी
    दूब हैं
    शिलाएं है
    ... भावपूर्ण काव्यपंक्तियों के लिए कोटिश: बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत ही खूबसूरत रचना, आपकी लेखनी बहुत कम लफ्जों में बहुत बड़ी बात कह जाती है|

    जवाब देंहटाएं
  17. waha bahut khub............naa ho kar bhi hone ka ehsas ye sach mei bahut khub...bahut khub

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत खूब! बहुत ख़ूबसूरत क्षणिकायें...

    जवाब देंहटाएं
  19. तुम नहीं होकर भी
    सब कुछ हो..
    लाजवाब क्षणिकाएं... गहरा दर्शन...

    जवाब देंहटाएं
  20. बिन तेरे सब सून.............बहुत अच्छे भाई|

    जवाब देंहटाएं
  21. हर बार आपकी कविता में एक नयापन देखने को मिलता है. इस ब्लॉग की कवितायें ये अहसास कराती रहती हैं की "तुम हो".I must appreciate your innovative ideas.
    तुम हो' पढ़ते समय किसी का एक शेर याद आ गया. देखिएगा:-

    जिसको देखा ही नहीं उसको ख़ुदा क्यों मानें,
    और जिसे देख लिया है वो ख़ुदा कैसे हो ?

    जवाब देंहटाएं
  22. क्या आप हमारीवाणी के सदस्य हैं? हमारीवाणी भारतीय ब्लॉग्स का संकलक है.


    अधिक जानकारी के लिए पढ़ें:
    हमारीवाणी पर ब्लॉग पंजीकृत करने की विधि


    हमारीवाणी पर ब्लॉग प्रकाशित करने के लिए क्लिक कोड लगाएँ

    जवाब देंहटाएं
  23. प्रकृति की हर शै तुम्हारे होने का अहसास करा रही है।
    बहुत सुंदर लघु कविताएं।

    जवाब देंहटाएं
  24. वाह ....भावपूर्ण...बहुत बहुत सुन्दर...

    आस से ही सांस है का विश्वास देती,मन को छूती सुन्दर सुन्दर शब्द गुल्म......

    जवाब देंहटाएं
  25. बहुत सरल तरीके से आपने कह दिया है....

    जवाब देंहटाएं
  26. तुम में तो सारी सृष्टि ही समां डाली आपने तो ...
    लाजवाब

    जवाब देंहटाएं
  27. और शायद इसीलिए .. तुम हो ... तुम हो और तुम हो .... बहुत लाजवाब हैं सब ...

    जवाब देंहटाएं
  28. बेहतरीन अभिव्‍यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं
  29. बहुत अच्छे अंदाज़ में पेश की गईं क्षणिकाएं.

    जवाब देंहटाएं