सोमवार, 16 जुलाई 2012

अंततः



हो जाना है अंत 
सभी आयुधो का

सभी बमवर्षक विमान
धराशायी हो जायेंगे 
बंदूकों की नालियां 
हो जाएँगी बंद 

फौजों के बूटों के 
तलवो में लगी गिट्टियाँ
घिस जाएँगी 
और तोपों के गोले 
हो जायेंगे फुस्स

अंतर की दीवारें 
गिर जाएँगी 
इर्ष्या का धुंआ 
छंट जायेगा 
और सीमाएं सब
ध्वस्त हो जाएँगी 
एक दिन 

बस एक बीज 
जो गया है धरती के गर्भ में 
अंकुरित होगा अंततः 

किन्तु एक युद्ध के बाद 
जो कहीं से भी  नहीं है
अपरिहार्य

22 टिप्‍पणियां:

  1. अंतर की दीवारें
    गिर जाएँगी
    इर्ष्या का धुंआ
    छंट जायेगा
    और सीमाएं सब
    ध्वस्त हो जाएँगी
    एक दिन
    Bahut,bahut sundar!

    जवाब देंहटाएं
  2. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  3. और छोटे छोटे
    युद्ध जो हम
    लड़ने से
    बचतें हैं
    फिर नहीं होंगे
    हमारे सामने
    उस एक युद्ध
    के बाद

    साधुवाद !!!!

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि-
    आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल मंगलवार (17-07-2012) को चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ!

    जवाब देंहटाएं
  5. भरपूर आशावाद आनंददायी होता है.
    सुखद कल्पनाएँ .... अनायास घेरने वालों तनावों से दूर रखती हैं.
    साधु.

    जवाब देंहटाएं
  6. अंतत: होना तो यही है लेकिन तब जब सब ध्वस्त हो चुका होगा ... गहन चिंतन

    जवाब देंहटाएं
  7. सभी बमवर्षक विमान
    धराशायी हो जायेंगे
    बंदूकों की नालियां
    हो जाएँगी बंद
    sarthak likha hai aapne .aabhar

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सुंदर लिखा है ...
    बधाई ..इस रचना के लिये ...!!

    जवाब देंहटाएं
  9. क्या कहने अरुण जी , बहुत सुंदर
    आपको पढना वाकई सुखद अनुभव है।

    जवाब देंहटाएं
  10. सुंदर रचना के लिए बधाई। मेरे नए पोस्ट 'अतीत से वर्तमान तक का सफर पर" आपका हार्दिक अभिनंदन है । धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  11. बस एक बीज
    जो गया है धरती के गर्भ में
    अंकुरित होगा अंततः

    यही तो नव सृजन का नयी सृष्टि का अंकुर होगा।

    जवाब देंहटाएं
  12. होनी को कोई रोक नहीं सकता ... बस समय का इंतज़ार है ...

    जवाब देंहटाएं
  13. भावमय बेहतरीन प्रस्तुति,,,,,

    पोस्ट पर आने के लिए आभार,,,,,,,

    RECENT POST ...: आई देश में आंधियाँ....

    जवाब देंहटाएं
  14. समझने की कोशिश कर रहा हूं कि यह कौन सा बीज है। तब तक तो संशय बना ही रहेगा कि यह बीज पल्लवित पुष्पित होगा भी या महीं।

    जवाब देंहटाएं
  15. पता नहीं युद्ध के अतिरिक्त कोई उपाय है कि नहीं।

    जवाब देंहटाएं