१.
खेतों के बीच
हुआ करता था
एक इमली का पेड़
(अब वे खेत ही कहाँ हैं)
२.
सुस्ताया करते थे
खेत जोतते बैल और हरवाहे
उस इमली के पेड़ के नीचे
(अब वे बैल और हरवाहे ही कहाँ हैं )
३.
हुआ करता था
गौरैया का घोंसला
इमली के पेड़ पर
(अब वे गौरैया ही कहाँ हैं)
४.
सुना है
कट गया है
इमली का पेड़
(कोई आश्चर्य नहीं हुआ, लगा यह तो होना ही था )