पहाड़,
पत्थरों पर
जिनका था अधिकार
वे कानून की किताब से
हैं बाहर
उन्हें पढनी नहीं आई
क़ानून की भाषा
और जो भाषा
जानते हैं वे
उस भाषा में
नहीं लिखा जाता है
क़ानून
पत्थरों पर
जिनका था अधिकार
वे कानून की किताब से
हैं बाहर
उन्हें पढनी नहीं आई
क़ानून की भाषा
और जो भाषा
जानते हैं वे
उस भाषा में
नहीं लिखा जाता है
क़ानून
पेड़
नहीं जानते हैं
कैसे वे कटने के बाद
बदल जाते हैं
प्रीमियम प्रोडक्ट में
वे इतना भर जानते हैं
सूखे और झडे पत्तों को बटोरने
और टहनियों के काटने से
नहीं होता प्रदूषण
नहीं कम होते पेड़
हाँ ! चूल्हा जरुर जलता है
चूल्हे की आग में
नहीं होती बारूदी गंध
बन्दूक सी
समझ कहाँ है इसकी
क़ानून को.
नहीं जानते हैं
कैसे वे कटने के बाद
बदल जाते हैं
प्रीमियम प्रोडक्ट में
वे इतना भर जानते हैं
सूखे और झडे पत्तों को बटोरने
और टहनियों के काटने से
नहीं होता प्रदूषण
नहीं कम होते पेड़
हाँ ! चूल्हा जरुर जलता है
चूल्हे की आग में
नहीं होती बारूदी गंध
बन्दूक सी
समझ कहाँ है इसकी
क़ानून को.
क़ानून
पेड़ को कटघरे में
खड़ा कर सकता है
क्यों दी उसने
पहाड़ को घनी छाया
फल और सूखे पत्ते
क्योंकि
क़ानून में लिख दिया गया है
नहीं चलेगी
पेड़ की मर्ज़ी अपनी
पेड़ को कटघरे में
खड़ा कर सकता है
क्यों दी उसने
पहाड़ को घनी छाया
फल और सूखे पत्ते
क्योंकि
क़ानून में लिख दिया गया है
नहीं चलेगी
पेड़ की मर्ज़ी अपनी
वाह...
जवाब देंहटाएंलाजवाब..
सादर
अनु
स्वार्थ को और कानून को कैसे समझाये नंगे होते पहाड़, कटते जाते पेड़।
जवाब देंहटाएंवाह...
जवाब देंहटाएंलाजवाब..बहुत सुन्दर..
बहुत अच्छी कविता पढ़ाई अरूण जी आपने।..आभार।
जवाब देंहटाएंअरुण जी! बहुत दिनों बाद लौटा हूँ और आपने इतनी शानदार रचना से स्वागत किया है.. शुभाशीष है आपको!!
जवाब देंहटाएंबेहतरीन भाव पूर्ण रचना के लिए बधाई ,,,,अरुण जी,,,,
जवाब देंहटाएंRECENT POST...: जिन्दगी,,,,
क़ानून में लिख दिया गया है
जवाब देंहटाएंनहीं चलेगी
पेड़ की मर्ज़ी अपनी
यही तो दुखद है .... बहुत सुंदर
lazabab......
जवाब देंहटाएंपहाड़,
जवाब देंहटाएंपत्थरों पर
जिनका था अधिकार
वे कानून की किताब से
हैं बाहर
उन्हें पढनी नहीं आई
क़ानून की भाषा
और जो भाषा
जानते हैं वे
उस भाषा में
नहीं लिखा जाता है
क़ानून
सोच की अदभुत छवि यह रचना ...
कविता के माध्यम से गहरे सत्य और आज की व्यवस्था के आत्म्घाती परिणाम को लिख दिया है आपने ... बहुत प्रभावी दूरगामी रचना ...
जवाब देंहटाएंye ek kadva satya hai ,kanoon ne ped jameen ka haq rakhane valon ko isse door kiya hai aur ab to prakruti bhi kanoon ke aage bebas hai..
जवाब देंहटाएंsundar rachna..
क्या घुमा के मारा है।
जवाब देंहटाएंपेड़ को पहाड़ पे
अब आयेगा समझ में
कानून !
ये ऐसी उलझने हैं जिन्हें जितना जानना चाहो उतना ही उलझते जाते हैं।
जवाब देंहटाएंBahut dino baad kutch padh kar bahut aacha laga.
जवाब देंहटाएं