मायके लौटी स्त्री
फिर से बच्ची बन जाती है
लौट जाती है वह
गुड़ियों के खेल में
दो चोटियों और
उनमें लगे लाल रिबन के फूल में
वह उचक उचक कर दौड़ती है
जैसे पैरों में लग गए हो पर
घर के दीवारों को छू कर
अपने अस्तित्व का करती है एहसास
मायके लौटी स्त्री।
मायके लौटी स्त्री
वह सब खा लेना चाहती है
जिनका स्वाद भूल चुकी थी
जीवन की आपाधापी में
घूम आती है अड़ोस पड़ोस
ढूंढ आती है
पुराने लोग, सखी सहेली
अनायास ही मुस्कुरा उठती है
मायके लौटी स्त्री।
मायके लौटी स्त्री
दरअसल मायके नहीं आती
बल्कि समय का पहिए को रोककर वह
अपने अतीत को जी लेती है
फिर से एक बार।
मायके लौटी स्त्री
भूल जाती है
राग द्वेष
दुख सुख
क्लेश कांत
पानी हो जाती है
किसी नदी की ।
हे ईश्वर !
छीन लेना
फूलों से रंग और गंध
लेकिन मत छीनना कभी
किसी स्त्री से उसका मायका।
वाह
जवाब देंहटाएंस्त्री का मायका उसके पूरे जीवन में सबसे बेशकीमती
जवाब देंहटाएंधरोहर होती है जो उसका होकर भी कभी उसके लिए
नहीं होता...।
बेहद भावपूर्ण अभिव्यक्ति सर।
सादर।
-----
जी नमस्ते,
आपकी लिखी रचना शुक्रवार ७ जनवरी २०२५ के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं।
सादर
धन्यवाद।
सारगर्भित एवं मार्मिक पंक्तियों से सजी संवेदनशील रचना ...
जवाब देंहटाएं" हे ईश्वर !
छीन लेना
फूलों से रंग और गंध
लेकिन मत छीनना कभी
किसी स्त्री से उसका मायका। "
बहुत सुंदर रचना।
जवाब देंहटाएं