मैं
चला जा रहा हूं
लक्ष्य
निर्धारित नहीं
दिशा नहीं ज्ञात
माध्यम भी अज्ञात
फिर भी
चला जा रहा हूं
बहुत शोर हो रहा है
किसका है शोर
क्यों है शोर
शोर का क्या है उद्देश्य
किसी को कुछ नहीं पता
सब निरुद्देश्य
इस शोर को
अपने कंधे पर लादे
चला जा रहा हूँ मैं
बहुत रौशनी है
इस रास्ते पर
इतनी चकाचौंध
स्पष्ट कुछ दिखाई नहीं दे रहा
सबके चेहरे एक से हैं
कोई फर्क नहीं दिख रहा
एक दूसरे में
बीच बीच में
प्रकाश का एक विस्फोट सा होता है
और अट्टाहस करते हैं ये चेहरे
और दौड़ पड़ते हैं इसी रास्ते पर
एक दिशा में
थोडा आगे बढ़ा हूँ मैं
तो देख रहा हूं
एक ढलान है
बहुत तेज़
और उतर गया हूँ मैं
बिना गुरुत्वाकर्षण के
बिना घर्षण के
मैं गिरा जा रहा हूं
जितना नीचे जा रहा हूं
शोर उतना ही अधिक हो रहा है
रौशनी उतनी ही तीक्ष्ण हो रही है
और उतनी ही तेज़ी से ख़त्म हो रही है
मेरे सोचने समझने की शक्ति
मैं गिर रहा हूँ
यह रास्ता अंतहीन है
दिशाहीन है
इसके आकर्षण के आगे
कोई गुरुत्व नहीं करता है काम
मैं गिर रहा हूं
हो गया है फिर एक
रौशनी का विस्फोट
मैं अब इसी शोर का
चला जा रहा हूँ मैं
बहुत रौशनी है
इस रास्ते पर
इतनी चकाचौंध
स्पष्ट कुछ दिखाई नहीं दे रहा
सबके चेहरे एक से हैं
कोई फर्क नहीं दिख रहा
एक दूसरे में
बीच बीच में
प्रकाश का एक विस्फोट सा होता है
और अट्टाहस करते हैं ये चेहरे
और दौड़ पड़ते हैं इसी रास्ते पर
एक दिशा में
थोडा आगे बढ़ा हूँ मैं
तो देख रहा हूं
एक ढलान है
बहुत तेज़
और उतर गया हूँ मैं
बिना गुरुत्वाकर्षण के
बिना घर्षण के
मैं गिरा जा रहा हूं
जितना नीचे जा रहा हूं
शोर उतना ही अधिक हो रहा है
रौशनी उतनी ही तीक्ष्ण हो रही है
और उतनी ही तेज़ी से ख़त्म हो रही है
मेरे सोचने समझने की शक्ति
मैं गिर रहा हूँ
यह रास्ता अंतहीन है
दिशाहीन है
इसके आकर्षण के आगे
कोई गुरुत्व नहीं करता है काम
मैं गिर रहा हूं
हो गया है फिर एक
रौशनी का विस्फोट
मैं अब इसी शोर का
हो गया हूं हिस्सा
एक अस्पष्ट कोलाज़
हो गया हूँ मैं
एक अस्पष्ट कोलाज़
जवाब देंहटाएंहो गया हूँ मैं
बेहतरीन अभिव्यक्ति ।
pratikriya kya dun sir.. Aapki lekhni bahut acchhi lagti hai mujhe... Maine kai baar aapko padha hai...
जवाब देंहटाएंAapko nimantran dena chahta hun... Ek baar aap jaroor mere blog par aaiye aur apne vichar se awagat karaiye to bahut khushi hogi...
ummeed hai aap jaroor aayenge...
anilavtaar.blogspot.com
एक अस्पष्ट कोलाज़ हो गया हूँ मैं "
जवाब देंहटाएंबड़े कैनवास की परिवेश प्रधान ,आंतरिक कुन्हासे को प्रतिबिंबित करती रचना .आप की ब्लोगिया दस्तक हमारे लिए महत्वपूर्ण है .शुक्रिया !
जन आक्रोश आर हर शू मुखरित है .शुक्रवार, २ सितम्बर २०११
शरद यादव ने जो कहा है वह विशेषाधिकार हनन नहीं है ?
"उम्र अब्दुल्ला उवाच :"
बेहतरीन।
जवाब देंहटाएंसादर
लेकिन फिर भी कितना स्पष्ट...
जवाब देंहटाएंबढिया लगी जी कविता.
बढ़ता रहता,खुशी न जाने,
जवाब देंहटाएंकिन मोड़ों पर मिले खड़ी।
'पतन' विषय पर आज ये दूसरी कविता पढ़ी, यह भी अपनी बात कहने में सफल कविता है, बधाई
जवाब देंहटाएंबिना घर्षण के
मैं गिरा जा रहा हूं
जितना नीचे जा रहा हूं
शोर उतना ही अधिक हो रहा है
रौशनी उतनी ही तीक्ष्ण हो रही है
और उतनी ही तेज़ी से ख़त्म हो रही है
मेरे सोचने समझने की शक्ति
यह कविता अपने अंदर झांकने को विवश करती है.. झकझोरती है, बाध्य करती है सोचने पर कि कहीं इस कविता का "मैं" सचमुच मैं ही तो नहीं!!!
जवाब देंहटाएं.
(अट्टाहस = अट्टहास)
आपका ही कोलाज है! बहुत स्पष्ट है। यह तो हमारा भी लग रहा है।
जवाब देंहटाएंबहुत ही बढ़िया....
जवाब देंहटाएंसुन्दर गहन अर्थ समेटे भावाव्यक्ति।
जवाब देंहटाएंहम सभी ऐसे कोलाज़ हैं, बस आत्मावलोकन की फ़ुर्सत मिले जरा।
जवाब देंहटाएंअभिव्यक्ति वही, जो सबको आपबीती लगे और आप इसमें सफ़ल हैं।
सच ही तो है...बेहतरीन अभिव्यक्ति.
जवाब देंहटाएंरौशनी का विस्फोट
जवाब देंहटाएंमैं अब इसी शोर का
हो गया हूं हिस्सा
bahut sunder abhivyakti .....
एक अस्पष्ट कोलाज़
जवाब देंहटाएंहो गया हूँ मैं...
बहुत सुन्दर...
अपने एहसासों को दिशा देने को बेकरार रचना |
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर |
behtareen abhivyakti gambheer bhi
जवाब देंहटाएंश्रमजीवी महिलाओं को लेकर कानूनी जागरूकता
रहे सब्ज़ाजार,महरे आलमताब भारत वर्ष हमारा
गहन अभिव्यक्ति लिए पंक्तियाँ
जवाब देंहटाएंमैं गिर रहा हूँ
जवाब देंहटाएंयह रास्ता अंतहीन है
दिशाहीन है
इसके आकर्षण के आगे
कोई गुरुत्व नहीं करता है काम
हर जीवन की यही नियति है।
प्रभावशाली रचना।
गहन अभिव्यक्ति लिए पंक्तियाँ
जवाब देंहटाएंसुंदर भावों से सजी कविता।
जवाब देंहटाएंजो ये स्वीकार कर ले की अस्पष्ट कोलाज हो गया हूँ तो उसकी ईमानदारी झलकती है वर्ना यहाँ तो सब करते वाही हैं जो एक कर रहा है पर स्वीकारते नहीं
जवाब देंहटाएंलाजवाब प्रस्तुति
बहुत ही शानदार रचना है....लाजवाब
जवाब देंहटाएंबिना सबब हो जाना जीवन का गहरे तक सालता है ... घोर निराशा में कभी कभी ऐसे पल आते हैं ... लाजवाब अभिव्यक्ति ..
जवाब देंहटाएं१.
जवाब देंहटाएंआपने
पढाया तो था
'प' से प्यार
न जाने
कब कैसे
बन गया
'प' से पैसा ...
very appealing lines Arun ji.
.
आपकी भावपूर्ण प्रस्तुति अदभूत अहसास कराती है.
जवाब देंहटाएंआभार.