बहुत ही सुन्दर हाइकू .नव वर्ष मुबारक .हाइकू पढ़ते पढ़ते गुनगुनाने लगा मन -अच्छे कभी बुरे हैं हालात आदमी के ,पीछे पड़े हुए हैं दिन रात आदमी के ,फुर्सत मिली तो जाना ,सब काम हैं अधूरे ,क्या क्या करें जहां में दो हाथ आदमी के .??
अरुण जी, आपसे ब्लॉग जगत में परिचय होना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है.बहुत कुछ सीखा और जाना है आपसे.इस माने में वर्ष २०११ मेरे लिए बहुत शुभ और अच्छा रहा.
मैं दुआ और कामना करता हूँ की आनेवाला नववर्ष आपके हमारे जीवन में नित खुशहाली और मंगलकारी सन्देश लेकर आये.
पूर्णता
जवाब देंहटाएंमृत्यु है
अधूरापन है
जीवन
मन की गहराईयों से निकले सार्थक शब्द ....
बहुत अच्छा लिखा है ...
राधा के बिना तो है श्याम भी आधा
जवाब देंहटाएंअध्यात्म की राह में आधे में ही सार है... आधे में कैसी बाधा!
बेहद सुन्दर संग्रहणीय प्रस्तुति!
अधूरापन है
जवाब देंहटाएंअध्यात्म
sublime truth!!!
पूर्णता
जवाब देंहटाएंस्वप्न है
अधूरापन है
सत्य ...
vaah ... kam shabdon mein gahri baate baandhna aasaan nahi hota ... kamaal kiya hai aapne ...
बहुत खूब सर!
जवाब देंहटाएंसादर
क्या खूब.
जवाब देंहटाएंमेरे ख्याल से जिंदगी भी अधूरेपन से चलती है... गर सभी पूर्ण हो गए तो समाज का सहअस्तित्व का सिद्धांत चौपट हो जाएगा. मेरे ख्याल से.
जवाब देंहटाएंमैं इस प्रस्तुति के बारे में क्या कहूँ.
जवाब देंहटाएंपूर्णता है टिपण्णी
अधूरापन है
पोस्ट.
आपकी पोस्ट पूरी हुई,मेरी अभी अधूरी है अरुण जी.
जब पूरा ही हो गया तो बचा क्या? इसीलिए तो चौदहवीं के चांद के गुण असीम हैं।
जवाब देंहटाएंपूर्णता
जवाब देंहटाएंस्वप्न है
अधूरापन है
सत्य ...सत्य कितना भी अधूरा रहे , पर पूर्णता वही है
bahut hi sunadar prastuti..
जवाब देंहटाएंजो भी सुन्दर है वही अधूरा है......बहुत ही सुन्दर अभिव्यक्ति है|
जवाब देंहटाएंWah!
जवाब देंहटाएंNaya saal bahut,bahut mubarak ho!
sundar prastuti..
जवाब देंहटाएंbahut khoob!
जवाब देंहटाएंअधूरापन ही जीवन है
जवाब देंहटाएंगहरा दर्शन... शास्वत की सुन्दर अभिव्यक्ति...
जवाब देंहटाएंसादर...
बहुत ही सुन्दर हाइकू .नव वर्ष मुबारक .हाइकू पढ़ते पढ़ते गुनगुनाने लगा मन -अच्छे कभी बुरे हैं हालात आदमी के ,पीछे पड़े हुए हैं दिन रात आदमी के ,फुर्सत मिली तो जाना ,सब काम हैं अधूरे ,क्या क्या करें जहां में दो हाथ आदमी के .??
जवाब देंहटाएंएक सम्पूर्ण अभिव्यक्ति.. सदा की तरह!!
जवाब देंहटाएंबेहतरीन........आपको नववर्ष की शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंबहुत खूब्……………॥आगत विगत का फ़ेर छोडें
जवाब देंहटाएंनव वर्ष का स्वागत कर लें
फिर पुराने ढर्रे पर ज़िन्दगी चल ले
चलो कुछ देर भरम मे जी लें
सबको कुछ दुआयें दे दें
सबकी कुछ दुआयें ले लें
2011 को विदाई दे दें
2012 का स्वागत कर लें
कुछ पल तो वर्तमान मे जी लें
कुछ रस्म अदायगी हम भी कर लें
एक शाम 2012 के नाम कर दें
आओ नववर्ष का स्वागत कर लें
जो जैसा है, पूर्ण है, अपूर्ण अपने आप में पूर्ण है। एक अनन्त कुआँ....
जवाब देंहटाएंबहुत ही बढि़या
जवाब देंहटाएंनववर्ष की अनंत शुभकामनाओं के साथ बधाई ।
अरुण जी, आपसे ब्लॉग जगत में परिचय होना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है.बहुत कुछ सीखा और जाना है आपसे.इस माने में वर्ष २०११ मेरे लिए बहुत शुभ और अच्छा रहा.
जवाब देंहटाएंमैं दुआ और कामना करता हूँ की आनेवाला नववर्ष आपके हमारे जीवन में नित खुशहाली और मंगलकारी सन्देश लेकर आये.
नववर्ष की आपको बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ.
सुंदर अभिव्यक्ति बेहतरीन क्षणिकाएं ,.....
जवाब देंहटाएंनया साल सुखद एवं मंगलमय हो,....
मेरी नई पोस्ट --"नये साल की खुशी मनाएं"--
कोई भी सम्पुर्ण नहीं है इस धरती से उस अंबर तक
जवाब देंहटाएंअपनी द्रष्टि बदल कर देखो
सास्वत सत्य है आप की रचना आभार
आपको सपरिवार नव वर्ष की शुभ कामनाये
नए साल की हार्दिक बधाई आपको
जवाब देंहटाएं