बुधवार, 28 दिसंबर 2011

अधूरापन : कुछ हाइकू



१.
पूर्णता 
स्वप्न है
अधूरापन है
सत्य 

२.
पूर्णता 
मिथ है 
अधूरापन है
हकीकत 

३.
पूर्णता 
माया है
अधूरापन है
अध्यात्म 

४.
पूर्णता 
मोह है
अधूरापन है
मोक्ष 

५.
पूर्णता 
मृत्यु है
अधूरापन है
जीवन 

27 टिप्‍पणियां:

  1. पूर्णता
    मृत्यु है
    अधूरापन है
    जीवन

    मन की गहराईयों से निकले सार्थक शब्द ....
    बहुत अच्छा लिखा है ...

    जवाब देंहटाएं
  2. राधा के बिना तो है श्याम भी आधा
    अध्यात्म की राह में आधे में ही सार है... आधे में कैसी बाधा!
    बेहद सुन्दर संग्रहणीय प्रस्तुति!

    जवाब देंहटाएं
  3. पूर्णता
    स्वप्न है
    अधूरापन है
    सत्य ...

    vaah ... kam shabdon mein gahri baate baandhna aasaan nahi hota ... kamaal kiya hai aapne ...

    जवाब देंहटाएं
  4. मेरे ख्याल से जिंदगी भी अधूरेपन से चलती है... गर सभी पूर्ण हो गए तो समाज का सहअस्तित्व का सिद्धांत चौपट हो जाएगा. मेरे ख्याल से.

    जवाब देंहटाएं
  5. मैं इस प्रस्तुति के बारे में क्या कहूँ.

    पूर्णता है टिपण्णी
    अधूरापन है
    पोस्ट.

    आपकी पोस्ट पूरी हुई,मेरी अभी अधूरी है अरुण जी.

    जवाब देंहटाएं
  6. जब पूरा ही हो गया तो बचा क्या? इसीलिए तो चौदहवीं के चांद के गुण असीम हैं।

    जवाब देंहटाएं
  7. पूर्णता
    स्वप्न है
    अधूरापन है
    सत्य ...सत्य कितना भी अधूरा रहे , पर पूर्णता वही है

    जवाब देंहटाएं
  8. जो भी सुन्दर है वही अधूरा है......बहुत ही सुन्दर अभिव्यक्ति है|

    जवाब देंहटाएं
  9. गहरा दर्शन... शास्वत की सुन्दर अभिव्यक्ति...
    सादर...

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत ही सुन्दर हाइकू .नव वर्ष मुबारक .हाइकू पढ़ते पढ़ते गुनगुनाने लगा मन -अच्छे कभी बुरे हैं हालात आदमी के ,पीछे पड़े हुए हैं दिन रात आदमी के ,फुर्सत मिली तो जाना ,सब काम हैं अधूरे ,क्या क्या करें जहां में दो हाथ आदमी के .??

    जवाब देंहटाएं
  11. बेहतरीन........आपको नववर्ष की शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत खूब्……………॥आगत विगत का फ़ेर छोडें
    नव वर्ष का स्वागत कर लें
    फिर पुराने ढर्रे पर ज़िन्दगी चल ले
    चलो कुछ देर भरम मे जी लें

    सबको कुछ दुआयें दे दें
    सबकी कुछ दुआयें ले लें
    2011 को विदाई दे दें
    2012 का स्वागत कर लें

    कुछ पल तो वर्तमान मे जी लें
    कुछ रस्म अदायगी हम भी कर लें
    एक शाम 2012 के नाम कर दें
    आओ नववर्ष का स्वागत कर लें

    जवाब देंहटाएं
  13. जो जैसा है, पूर्ण है, अपूर्ण अपने आप में पूर्ण है। एक अनन्त कुआँ....

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत ही बढि़या
    नववर्ष की अनंत शुभकामनाओं के साथ बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  15. अरुण जी, आपसे ब्लॉग जगत में परिचय होना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है.बहुत कुछ सीखा और जाना है आपसे.इस माने में वर्ष २०११ मेरे लिए बहुत शुभ और अच्छा रहा.

    मैं दुआ और कामना करता हूँ की आनेवाला नववर्ष आपके हमारे जीवन में नित खुशहाली और मंगलकारी सन्देश लेकर आये.

    नववर्ष की आपको बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  16. सुंदर अभिव्यक्ति बेहतरीन क्षणिकाएं ,.....
    नया साल सुखद एवं मंगलमय हो,....

    मेरी नई पोस्ट --"नये साल की खुशी मनाएं"--

    जवाब देंहटाएं
  17. कोई भी सम्पुर्ण नहीं है इस धरती से उस अंबर तक
    अपनी द्रष्टि बदल कर देखो
    सास्वत सत्य है आप की रचना आभार
    आपको सपरिवार नव वर्ष की शुभ कामनाये

    जवाब देंहटाएं
  18. नए साल की हार्दिक बधाई आपको

    जवाब देंहटाएं