बुधवार, 18 अक्टूबर 2023

प्रतिमा और प्राण


बनती हैं 

प्रतिमाएं मिट्टी की 

बड़े जतन  से कुम्हार 

गढ़ता है सबसे पहले पैर 

और आखिरी में आँख । 


आँखों के खुलते ही 

प्रतिमा में प्रतिष्ठित हो जाते हैं प्राण ! 


सचमुच ,आँखों में  ही बसते हैं प्राण । 


4 टिप्‍पणियां: