पेड़ से पत्तों को
होना ही होता है अलग
नियम है यह प्रकृति का
लेकिन पत्तों को सायास
पेड़ से अलग करना
है प्रवृत्ति मानवीय !
समय से फलों को
होता ही है पकना
नियम है यह प्रकृति का
लेकिन फलों को
सायास पकाना
है प्रवृत्ति मानवीय !
समय से उम्र को
ढलना ही होता है
नियम है यह प्रकृति का
लेकिन रोकना उम्र को ढलने से
है प्रवृत्ति मानवीय !
सटीक
जवाब देंहटाएंऔर यह मानवीय वृत्ति करती है प्रकृति का अतिक्रमण
जवाब देंहटाएंजी सही कहा आपने विमल जी
हटाएं