अमरीकी ब्लैक कवयित्री ल्यूसेल क्लिफ्टन की कविता का अनुवाद
नावों के लिए प्रार्थना
----------------------------
लहरें जो तुम तक
पहुँचने वाली हैं अभी
हमारे अधरों पर आई प्रार्थनाओं के सहारे
तुम्हें ले जाए भय के पार
तुम चूम लो हवाओं को
और तुम्हारे चूमने से
हवाएं मद्धम हो जाएँ या बदल लें अपना रुख
तुम आँखें खोल कर देखो नदी की बलखाती लहरों को
और सहजता से पार कर जाओ
इस किनारे से उस किनारे तक ।
*****
अनुवाद : अरुण चंद्र राय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें