होता है दिसंबर
सफलताओं का डंका पीटने
और असफलताओं के लेखा जोखा का भी
महीना होता है यह।
खोने पाने का हिसाब
पूरे साल के पास हो न हो
लेकिन दिसंबर के पास होती है
पूरी सूची
इस सूची में
कई लोगों के पाने की सूची
होती है संक्षिप्त
खोने की इतनी लंबी
कि कई बार वह
चली जाती है पृष्ठ से बाहर।
प्रेम के अंकुराने
पहाड़ों के हरियाने
नदियों के लहराने
गेंहू के गदराने का भी महीना होता है
दिसंबर।
आना मेरे करीब तुम
किसी दिसंबर में
मेरे पाने वाली सूची की
बनकर पहली प्रविष्टि ।
सुन्दर | शुभकामनाएं नववर्ष पर|
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
हटाएंसुंदर रचना
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर सृजन।
जवाब देंहटाएं