बुधवार, 22 फ़रवरी 2012

कुछ बच्चे



१.
कुछ बच्चे 
गैराज में पड़ी 
धूल भरी गाड़ियों पर
नन्ही उँगलियों से 
लिख कर अपना नाम 
होते हैं खुश

कुछ बच्चे 
करते हुए कपड़ो पर इस्त्री 
पढ़ते हैं कपड़ो के लेबल 
टटोल टटोल कर , 
आँखे चमक उठती हैं 
उनकी 

जबकि 
कुछ बच्चो को
याद होते हैं 
सैकड़ो गाड़ियों के नंबर 
देख कर चेहरा ही
निकाल  लेते हैं 
गाड़ी की चाबी 
शहर के
व्यस्ततम पार्किग स्थल में 

कुछ बच्चे 
जो हाशिये पर होते हैं
सीख लेते हैं जीना

33 टिप्‍पणियां:

  1. सरोकार सारे रखें, अक्सर डिब्बा बन्द ।
    बच्चों के इस प्रश्न को, गुणी उठायें चन्द ।
    गुणी उठायें चन्द, रास्ता स्वयं निकालें ।
    दें बेहतर जीवन, बना के अपना पालें ।
    वन्दनीय सज्जन, सभी बच्चे हैं प्यारे ।
    अभिभावक बिन किन्तु, अंध में भटकत सारे ।।

    दिनेश की टिप्पणी - आपका लिंक
    http://dineshkidillagi.blogspot.in

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. शुक्रवार के मंच पर, तव प्रस्तुति उत्कृष्ट ।

      सादर आमंत्रित करूँ, तनिक डालिए दृष्ट ।।

      charchamanch.blogspot.com

      हटाएं
  2. अनुपम भाव संयोजन लिए बेहतरीन अभिव्‍यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं
  3. कुछ बच्चे सीख लेते हैं जीना ... गहन भाव ॥

    जवाब देंहटाएं
  4. कटु सत्य को सहज ही लिखा है अरुण जी ... आस पास बिखरी जिंदगियों में कविता तलाशना शायद इसी को कहते हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  5. नाजुक गीली मिटटी हैं बच्चे ..जिस रूप में ढालो ढल जायेंगे..
    kalamdaan.blogspot.in

    जवाब देंहटाएं
  6. हालात सिखा ही देते हैं जीना.

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत गहन संवेदनात्मक पोस्ट........हैट्स ऑफ ।

    जवाब देंहटाएं
  8. बच्चे देश का भविष्य हैं.. ऐसा चाचा नेहरु कहा करते थे..!! उनकी उम्मीदों को अंगूठा दिखाती अंगूठा छाप बचपन की दास्तान!!

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत ही सुन्दर भाव| धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  10. जीने और सीखने का कोई एकाधिकार नहीं, हर पल, हर कार्य सिखाता है उन्हे।

    जवाब देंहटाएं
  11. मुझे लगता है कि यह हाशिया नहीं बल्कि यही जीवन की मुख्‍य धारा है.

    जवाब देंहटाएं
  12. कुछ बच्चे
    जो हाशिये पर होते हैं
    सीख लेते हैं जीना.....haan,yahi unki mazboori jo hai.

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत बढ़िया...
    जिनकी उंगलियां कोई पकड़ता नहीं वे क्या चलना नहीं सीखते???

    बहुत खूब...

    जवाब देंहटाएं
  14. बहूत हि अच्छा लिखा है आपने,,
    भाव विभोर कर देती रचना है....
    बेहतरीन भाव अभिव्यक्ती....

    जवाब देंहटाएं
  15. हाशिए पर पड़ा इंसानी जीवन वास्तव में सृष्टि का महत्वपूर्ण मैदान है. सुंदर कविता.

    जवाब देंहटाएं
  16. सार्थक,संवेदनशील भावनाओं का प्रतिनिधित्व करता सरोकार रखता है सरोकार आमों - खास से .... सुन्दर
    मनोरम प्रस्तुति /

    जवाब देंहटाएं
  17. सीख लेते हैं जीना ...और छोटी छोटी खुशियों में , जीने की वजह ढूंढ लेना .....भावपूर्ण प्रस्तुति !

    जवाब देंहटाएं
  18. हाय सब,

    आप एक व्यवसाय है कि एक कम समय में आप अपनी वित्तीय स्थिति को बेहतर करने के लिए बदल सकते हैं की कल्पना कर सकते हैं?
    आप जो व्यवसाय में एक प्रतिशत है, जो है नहीं देने के लिए और हमेशा की तरह, किसी भी निवेश के बिना होगा?
    व्यापार कि सरल है और कि आप एक जीवन भर प्रदान कर सकते हैं?
    जो व्यापार में आप कुछ खोना नहीं है, लेकिन आप केवल एक ही प्राप्त कर सकते हैं?
    आप गूगल के सदस्य अच्छी तरह से भुगतान करना चाहेंगे?
    बात यह है ... WAZZUB


    WAZZUB - नई तकनीक का पेटेंट कराया पंजीकरण करने के लिए दुनिया में सबसे का दौरा किया वेबसाइटों बन पृष्ठ.
    गूगल भी रिकॉर्ड FACEBOOK तोड़ दिया और गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया. WAZZUB 2012 में, अरबों लोगों की नहीं लाखों के जीवन में परिवर्तन ...
    इस एमएलएम (बहु स्तरीय विपणन) नहीं है - WAZZUB बहुत खास है!
    कोई अन्य कंपनी के उन लोगों को जो मुक्त हो जाएगा के लिए अपने लाभ का 50% की पेशकश की है और इस नई परियोजना के साथ शामिल किया जाएगा. यह सब पर बाजार में ही कंपनी है.

    करोड़ों परियोजना WAZZUB. इसकी शुरुआत 2007 से अधिक 2000000 $ के एक निवेश के साथ वापस की तारीख.

    यह एक नया इंटरनेट घटना है, और आप एक दुनिया में पहली बार इसके बारे में पता कर रहे हैं. अब यह बहुत महत्वपूर्ण है समझ तुम क्या आपके हाथों में है.

    समय महत्वपूर्ण है.

    आप एक जीवन भर के माध्यम से वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त कर सकते हैं - मुक्त - और एक बड़े पैमाने पर निष्क्रिय आय हर महीने.

    आप गहरी 5 पीढ़ियों में उनकी "असीमित" चौड़ाई में प्रति व्यक्ति $ 1 अर्जित कर सकते हैं.

    अगर यह ज्यादा नहीं लगता है देखो, क्या होता है:

    यदि आप 5 दोस्तों को आमंत्रित करते हैं, और उन पांच दोस्तों को एक ही बात करेंगे:

    पहले 5 पीढ़ी एक्स 1 $ $ $ 5 =
    दूसरी पीढ़ी के 25 एक्स 1 $ = $ 25
    x 125 $ 1 = $ 125 की तीसरी पीढ़ी
    चौथी पीढ़ी के 625 एक्स 1 $ = $ 625
    5 3125 पीढ़ी x 1 $ 3 $ 125 =
    ____________________________________
    अपने निष्क्रिय आय 3905 $ कुल होगा. यह निष्क्रिय आय आप प्रत्येक महीने हो और तुम क्या तुम हर दिन कर रहे हैं की तुलना में और कुछ नहीं करते.

    क्या होगा अगर हर कोई परियोजना केवल 10 लोगों को आमंत्रित किया? इस राशि के लिए 111 $ 110 प्रति माह करने के लिए गुलाब होगा - एक निष्क्रिय जीवन!

    और अधिक लोगों को आमंत्रित करने के लिए, अधिक पैसे कमाने. 20 या 30 की कोशिश करो और देखो क्या होता है ... आप विश्वास नहीं करेंगे.

    यह एक तथ्य यह है कि ज्यादातर लोगों में शामिल है क्योंकि यह एक अद्वितीय कमाने का अवसर है,
    यह शक्ति है और यह मुफ़्त है और हर कोई मुक्त सामान प्यार करता है :)

    पंजीकरण लिंक: signup.wazzub.info / LrRef = 7ad20
    जानकारी: http://www.youtube.com/watch?v=d1hZTu6D9VY
    जानकारी: www.youtube.com/watch?v=5yv4BvQv1Kk

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत सुन्दर ..जज्बातों से भरी रचना ..बच्चे अपनी ना हो कर भी कैसे पाते हैं खुशी..

    जवाब देंहटाएं
  20. बहुत सुन्दर भावपूर्ण प्रस्तुति.

    जवाब देंहटाएं