खाली मेरी थाली
भरा है तेरा पेट
अन्न उगाऊं मैं
खाऊन मैं सल्फेट
मिटटी पानी से लड़ूँ
उसमे रोपूँ बीज
पसीना मेरा गंधाये
महके तेरी कमीज़
खूब जो उगे मेरी फसल
गिर जाए इसका मोल
कोल्डस्टोरेज में भरकर
पाओ तुम दाम अनमोल
जो व्यापारी बन गए
उनके खुले हैं भाग्य
जो बैठे धरती पकड़
रोये अपने दुर्भाग्य
गेहूं न फैक्ट्री उपजे
कंप्यूटर न बनाए धान
जिसदिन देश ये समझे
बढे किसान का मान
बहुत सुन्दर।
जवाब देंहटाएंसही कहा
जवाब देंहटाएंसमझते हैं पर समझना नहीं चाहते ... आँखें बंद करने में ही इनक्सा सुख जो छुपा है ...
जवाब देंहटाएं