मेरे मोहल्ले में
वह जो चौक पर लगाता है
पंक्चर की दूकान
वही जो शाम को लगा जायेगा
भुट्टे का खोमचा
उबले हुए अंडे थी ठेली
सब्ज़ियों की दूकान
वह हमारी कविताओं में है ,
हाँ, सही जानते हैं आप
उसे पढ़नी नहीं आती
पढ़नी भी आती है तो
कविता नहीं पढता वह
किताबे देने पर कहता है
सुना दो बाबूजी
मैं कहता हूँ,
कवि लिखता है
सुनाता नहीं है
वह हँसता है और गुनगुनाने लगता है
किसी फिल्म का प्रसिद्द गीत
पहली बार कविता ऐसे ही हारी होगी
जब किसी कवि ने सुनाने से मना किया होगा कविता
किसी कम पढ़े-लिखे को
आओ , बैठो
सुनाता हूँ मैं एक कविता।
क्या बात है बढ़िया :)
जवाब देंहटाएंबहुत जबरदस्त ... प्रभावी और कितनी सच्ची कविता ...
जवाब देंहटाएंआप अनेकों बार चौंकाते हैं कुछ ही शब्दों में ... अति उत्तम ...
प्रभावी और कितनी सच्ची कविता .
जवाब देंहटाएंअर्थपूर्ण ... रचना का भाव हक़ीकत लिए है
जवाब देंहटाएंक्या कहूँ शब्द नहीं हैं.....सच्चाई और हक़ीकत हैं हर लब्ज़
जवाब देंहटाएं