समय
तुम कब रुके थे आखिरी बार
याद है क्या तुम्हे
विश्राम का कोई एक पल
समय क्या तुम रुके थे
जब सीता के लिए फटी थी पृथ्वी
या फिर राम ने ली थी जल समाधि
द्रौपदी के चीरहरण पर
अभिमन्यु की मृत्यु पर ही।
समाधिस्थ हो रहे बुद्ध को देख भी
समय तुम नहीं ठहरे
न ही ठहरे तुम नालंदा को जलते देख
कलिंग के भीषण नरसंहार को देख भी
तुम्हे वितृष्णा नहीं हुई
रुके नहीं तुम, समय
हिरोशिमा और नागाशाकी में
आधुनिक विज्ञानं के चमत्कारिक नरसंहार के
बने तुम साक्षी
समय, तुम क्यों नहीं करते विश्राम !
तुम रुक गए तो क्या होगा अधिक से अधिक
गहन अन्धकार की सुबह नहीं होगी
किन्तु क्या तुमने सोचा है कितना अन्धकार है
इस रौशनी के पीछे !
समय, तुम्हे विश्राम की आवश्यकता है, जाओ, ठहर जाओ।
अदभुत रचना
जवाब देंहटाएंवाह।
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर
जवाब देंहटाएंऐसी रचनाएं सिर्फ आपकी ही कलम से निकल सकती है।