बेटी मरती कोख में
बैठा बेटा बेरोज़गार
कैसे मनाये आप कहें
आजादी का त्यौहार
हाथ में जिनके हुनर
थामे वे तलवार
उन्मादी दुनिया में देखो
मानव का व्यवहार
कैसे मनाये आप कहें
आजादी का त्यौहार
खेत ऊसर हो रहे
खेती घाटे का व्यापार
सूद का फंदा कस रहा
बदल के चेहरा साहूकार
कैसे मनाये आप कहें
आजादी का त्यौहार
साल दशक कई बीते
छंटा न अन्धकार
ऊँचा होता जा रहा
घावो का अम्बार
कैसे मनाये आप कहें
आजादी का त्यौहार
जल जंगल जमीन सब
कर रहे हाहाकार
सोई गहरी नींद में
जनता और सरकार
कैसे मनाये आप कहें
आजादी का त्यौहार
जन जन को बाँटने का
फूल रहा कारोबार
हवा पानी धूप पर
बिठाये अपने पहरेदार
कैसे मनाये आप कहें
आजादी का त्यौहार
सबको रोटी सबको पानी
सेहत अक्षर का अधिकार
बस इतना सा मांगे देश
निरुत्तर क्यों सरकार
कैसे मनाएं आप कहें
आजादी का त्यौहार।
सटीक।
जवाब देंहटाएंधन्यवाद सुशील जी .
हटाएंबहुत खूब
जवाब देंहटाएं