तय कर दी है
एक रेखा
कुछ लोग
उसके नीचे हैं
कुछ लोग ऊपर
एक रेखा
कुछ लोग
उसके नीचे हैं
कुछ लोग ऊपर
इस रेखा के नीचे
जो रहते हैं
उनके बारे में
लगाये जाते हैं
अनुमान
क्योंकि मालूम नहीं है
रेखा के प्रकार
इस रेखा के ऊपर रहने वालों को
रेखा यह
हृदय को भी
बाँटती है
कई हिस्सों में
रेखा जो
राजधानी से निकलती है
और गाँव तक पहुँचती है....
हृदय को भी
बाँटती है
कई हिस्सों में
रेखा जो
राजधानी से निकलती है
और गाँव तक पहुँचती है....
यह रेखा अदृश्य है.