सरोकार
बुधवार, 21 सितंबर 2022
कैसे बनती है मां
सोमवार, 19 सितंबर 2022
मां का नहीं होना
जैसे वृक्ष का है
जड़ विहीन हो जाना
नदी का है
जल हीन हो जाना
पक्षी का है
पंख हीन हो जाना
आग का है
तेज हीन हो जाना
वायु का है
गति हीन हो जाना ।
मां का होना होता है
दुनिया का होना।
शुक्रवार, 16 सितंबर 2022
मां का नहीं होना
सूरज के होते हुए भी
पसरा होता है अंधेरा
चांद के होते हुए
नहीं होती शीतलता
नर्म दूब जब लगे
तपता अंगारो सा
फिर लगता है क्या होता है
मां का नहीं होना।
गुरुवार, 15 सितंबर 2022
मां का नहीं होना
मां के नहीं होने
और होने के बीच का अन्तर
मां के रहते
कभी समझ नहीं आता
और जब समझ में आता है
मां फिसल जाती है
समय की मुट्ठी से
रेत की तरह
मुट्ठी से फिसला हुआ रेत
कब लौटा है मुट्ठी में।
गुरुवार, 18 अगस्त 2022
डी एच लारेंस की कविता सर्च द ट्रुथ का अनुवाद
प्रस्तुत है डी एच लारेंस की छोटी कविता सर्च द ट्रुथ का अनुवाद ।
सत्य की खोज
डी एच लॉरेंस
अब और कुछ नहीं खोजें, कुछ भी नहीं
सत्य के सिवा ।
धैर्य बनाकर प्रयासरत रहें एवं सत्य को प्राप्त करें ।
अंत में , स्वयं से प्रथम प्रश्न करें
:
ओह ! कितना बड़ा मिथ्यावादी हूँ मैं !
अनुवाद :
अरुण चन्द्र राय
-----------------
Search for Truth
D H Lawrence
Search for nothing any more, nothing
except truth.
Be very still, and try and get at the truth.
And the first question to ask yourself is:
How great a liar am I?