जब मैं बातें करता था
खेतों की
अच्छा लगता था तुम्हे
साथ चल दिया करती थी तुम
मेरे साथ एक यात्रा पर
पगडंडियों के सहारे
यादों से गुजरते हुए
चली जाती थी तुम
मेरे बचपन में
तोड़ लाती थी कुछ गेहू की बालियाँ
अमलताश के लरजते लटकते
फूलों से लदी डालियों पर
झूल आया करती थी
और जब मैं कहता था
अमलताश के पीले फूलों के बीच
सुन्दर लगता है तुम्हारा चेहरा
हंसी के फव्वारे में
भीग जाते थे हम
मेरे गाँव के पोखर में
नहा आती थी तुम
बातों ही बातों में
और सुखाती थी अपने गीले केश
मद्धम धूप में
औरतों वाले घाट पर
तुम्हारे क्लब के तरणताल से कहीं अधिक
अच्छा लगता था तुम्हे
मेरे गाँव के बाहर का वह पोखरा
जिसकी विशालता के कारण कहते हैं
दैत्यों ने खोदा था इसे और
यहीं तैरना सीखा था मैंने
मेरी साइकिल पर
घूम आती थी तुम
हाट बाज़ार
स्कूल कालेज
वैद्य जी का घर
पंसारी की दुकान
इकलौता पोस्ट ऑफिस
मेरे रिश्तेदारी तक को
जान गई थी तुम धीरे धीरे
निकटता उनसे हो गई थी तुम्हारी
मुझसे कहीं अधिक
तुमने देना चाहा मुझे
अपने जीवन में स्थान
फिर एक दिन दिखाया
अपना विशाल और भव्य बैठक खाना
जिसमे रखे थे
तरह तरह के बोनसाई
दर्शा रहे थे तुम्हारी पसंद को
कोने में रखा था एक बरगद
मेरे गाँव के बरगद सा.
और लौट आया मैं अपने गाँव.
अरुण भैया
जवाब देंहटाएंकविता में उभरा गाँव बहुत अच्छे से महसूसा हैं मैंने भी. किसी को मन मैं रख लिखी कविता भा गई.आप लिखते रहे और हमारे लिए कुछ विषय तो बाकी रखें ....हम किस विषय पर लिखें. टोटा पड़ जाएगा.-
आदर सहित,
बोनसाई ....बहुत फेशन में है आजकल..
जवाब देंहटाएंखूबसूरत बिम्ब दिये हैं आपने.
सुंदरा रचना..
अद्भुत रचना है ये आपकी...वाह...कितना कुछ समेटा है आपने इसमें...कहीं प्यार है कहीं दर्द तो कहीं समाज की ऊंच-नीच वाली वयवस्था ...लाजवाब रचना
जवाब देंहटाएंनीरज
बहुत ही सुन्दर कविता...
जवाब देंहटाएंवाह....
बेहतरीन सोच...
अरुण जी,
जवाब देंहटाएंबिल्कुल अलग अंदाज़ है आपका...दिल को छूने वाला.
अरुणजी,
जवाब देंहटाएंयह अकविता मेरे पसंद की है. अब ये मत पूछियेगा क्यूँ.... ? लेकिन मैं पूछ रहा हूँ इस रचना कि 'प्रेरणा' कौन है ?
गाँव में जब रहता था... और वो मेरी साईकिल..... ज़िन्दगी के उन दिनों का सफ़र ताज़ा हो गया | सुंदर रचना के लिए बधाई |
जवाब देंहटाएंइतना गहन तुलना बोनसाई और जीवन की, वाह।
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर ...
जवाब देंहटाएंबोनसाई होते रिश्ते कितना घुटन महसूसते होंगे.
फिर एक दिन दिखाया
जवाब देंहटाएंअपना विशाल और भव्य बैठक खाना
जिसमे रखे थे
तरह तरह के बोनसाई
दर्शा रहे थे तुम्हारी पसंद को
कविता मन में गहरी छाप छोड़ने में सफल हुई है।
एक उत्तम रचना के लिए बधाई, अरुण जी।
बोनसाई और बरगद ...वाह !
जवाब देंहटाएंअनुपम रचना।
फिर एक दिन दिखाया
जवाब देंहटाएंअपना विशाल और भव्य बैठक खाना
जिसमे रखे थे
तरह तरह के बोनसाई
दर्शा रहे थे तुम्हारी पसंद को rishaton ko bonsai bana kar rakhane ki chaht rishton ko panapne se vanchit kar deti hai....kavita me mansikata ko darshane ke liye sunder bimbon ka upayog sunderta se hua hai....
लाजवाब रचना. अमलताश के लरजते लटकते
जवाब देंहटाएं"फूले से लदी डालियों पर
झूल आया करती थी
और जब मैं कहता था
अमलताश के पीले फूलों के बीच
सुन्दर लगता है तुम्हारा चेहरा
हंसी के फव्वारे में
भीग जाते थे हम"
बोनसाई हमारी उस वीभत्स सोच की प्रतीक है ,जो प्राकर्तिक उपादानों तक को उसके सही आकार में देखने तक से कतराती है .सुन्दर कविता..
जवाब देंहटाएंनिर्मल
ek anupam rachna. aur upmaao ka prayog bakhoobi kiya hai. atulneey. laajawab.
जवाब देंहटाएंहम्म।
जवाब देंहटाएंगांव का बरगद ही अच्छा है, क्या हुआ जो बूढा हो गया है, इन दिनों।
खुबसुरत रचना जी धन्यवाद
जवाब देंहटाएंक्या बात है अरुण जी !
जवाब देंहटाएंबेहतरीन रचना !
बोनसाई पर और भी रचनाएं पढ़ी हैं लेकिन आप का अंदाज़ सब से अलग है
बधाई
अरुण जी,
जवाब देंहटाएंबिल्कुल अलग अंदाज़
तारीफ के लिए हर शब्द छोटा है - बेमिशाल प्रस्तुति - आभार.
बेहद सशक्त रचना.जीवन के बोनसाईकरण पर सार्थक,कम में बहुत कुछ कहती.
जवाब देंहटाएंबहुत ही खूबसूरत वर्णन गाँव का और तालमेल उंच-नीच का..
जवाब देंहटाएंअच्छी रचना.. बधाई...
आभार
कविता का शीर्षक भले ही 'बोनसाई " हो मगर कथ्य बरगद जैसा विशाल,हृदयस्पर्शी और मर्मस्पर्शी होने का आभास कराता है. श्रृंगारिक पक्ष दर्शाती निम्न पंक्तियाँ मुझे बहुत अच्छी लगीं.
जवाब देंहटाएंअमलताश के लरजते लटकते
फूलों से लदी डालियों पर
झूल आया करती थी
और जब मैं कहता था
अमलताश के पीले फूलों के बीच
सुन्दर लगता है तुम्हारा चेहरा
हंसी के फव्वारे में
भीग जाते थे हम
उफ़, ये भीगना भी कितना सुखद है. बधाई.
सुन्दर रचना।
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर!
जवाब देंहटाएंग्रामीणान्चल से निकलकर कविता कब क्लब के भीतर प्रवेश की पता ही नहीं चलता....यदि आप ड्राइंगरूम में सजे बोनसाई न दिखाते.
सुन्दर प्रतिमानों सज्जित से एक गूढ़ अर्थ सामने रखती हुई आपकी कविता भी सुन्दर है......
शुभकामनाएँ......
... विशाल और भव्य बैठक खाना
जवाब देंहटाएंजिसमे रखे थे
तरह तरह के बोनसाई
दर्शा रहे थे तुम्हारी पसंद को
कोने में रखा था एक बरगद
मेरे गाँव के बरगद सा.
और लौट आया मैं अपने गाँव.
... laajawaab !!
बड़ी ख़ूबसूरत कविता है....प्यारी सी...
जवाब देंहटाएंलोगों को , सुनने को ये खेत-पोखर की बातें अच्छी लगती हैं..पर उनके लिए जीवन का सच...बोनसाई ही है.
इसे बड़ी कुशलता से शब्दों में पिरो दिया
तुमने देना चाहा मुझे
जवाब देंहटाएंअपने जीवन में स्थान
फिर एक दिन दिखाया
अपना विशाल और भव्य बैठक खाना
जिसमे रखे थे
तरह तरह के बोनसाई
दर्शा रहे थे तुम्हारी पसंद को
कोने में रखा था एक बरगद
मेरे गाँव के बरगद सा.
tab jana is pyaar ko
is samman ko ...
delhi aa kar to is tarah ke bahut se anubhavon se do chaar hua hoon....lekin gaon lautna chaah ke bhi nahi laut pataa...bahut acchi rachna lagi arun sir....
जवाब देंहटाएंअरूण सर! अच्छा हुआ आपने अपनी कविता के नायक "मैं" को गाँव लौटने काअंत सुझाया. बात हास्य की नहीं किंतु हो सकता था वो "मैं" उस नायिका के ड्राईंग रूम में बोनसाई बने शोभा बढा रहे होते एक शो पीस की तरह!
जवाब देंहटाएंअनूठी प्रस्तुति - आभार
जवाब देंहटाएंअरुण जी,
जवाब देंहटाएंकविता सोचने पर विवश करती है !
इसका अंत तो पाठक की संवेदना को झकझोर कर रख देता है !
संग्रहणीय रचना !
-ज्ञानचंद मर्मज्ञ
बहुत अच्छी प्रस्तुति....बधाई!
जवाब देंहटाएंकभी समय मिले तो हमारे ब्लॉग//shiva12877.blogspot.com पर भी अपनी एक नज़र डालें .
bahut sundar...ek shrota aur paathak ke naate mujhe jo baat sabse jyada achchi lagu o ye ke ek lambi rachna hone ke baawjood ras ko kaayam rakha aapne aur bahut achchi tarah kaakyam rakha...aur jo kuch bhi likha hain aapne bahut saaf aur rochak dikh raha hain...ye kavita yaad rahegi,
जवाब देंहटाएंफिर एक दिन दिखाया
जवाब देंहटाएंअपना विशाल और भव्य बैठक खाना
जिसमे रखे थे
तरह तरह के बोनसाई
दर्शा रहे थे तुम्हारी पसंद को ...
दिल की गहराइयों से निकल कर आ रही है कविता ... अच्छा दृश्य बाँधा है ...