चाहता हूँ
ढेरो फूल अपने जन्मदिन पर
ताकि उनमे से कुछ दू उन्हें
जो शून्य से ३० डिग्री नीचे तक के तापमान पर
जागते हैं अपलक
सत्ता के बदलने से नहीं बदलता
सीमा का माहौल
कुछ फूल अर्पित करने हैं
उस बेनाम लड़की के लिए जो
कहते तो हैं कि आई थी बंगलादेश से
लौट कर जा ना सकी वापिस
बूढी माँ उसकी सीमा पार
कर रही है उसका इन्तजार
कुछ फूल बांटने हैं
शहर के लैंड फिल ज़ोन में
कचरे के बीच प्लास्टिक बीनते बच्चों के बीच
जिनकी आँखों में ख़ुशी
प्लाटिक के चटक किन्तु बेजान रंगों सी है
त्यौहारों और उत्सवों से
कुछ फर्क नहीं पड़ता कई जीवनों में
एक फूल देना है
हंसकर जो बेचता है फूल
नुक्कड़ पर देर रात तक
देते समय फूल निश्छल हंसी के साथ
शरीक होता है हर छोटे बड़े मौकों पर
और अंतिम फूल चाहिए
उसके लिए जो है
प्रथम पाठिका मेरी कविताओं की
प्रथम शिक्षिका जीवन की
प्रथम पाठशाला प्रेम की
लेकिन नहीं चाहता मैं
एक भी फूल टूटे अपनी डाली से
और मुरझा जाए मेरे लिए
सो जब तक संवेदना जीवित है मुझमे
नहीं देना मुझे कोई फूल कोई शुभकामना
मेरी ओर से ढेर सारे फूल और गुलदस्ते आपको जन्मदिन पर ,उपहार स्वरूप. और उनके लिए भी जिन्हें आप अर्पित करना चाहें. उम्दा कृति !
जवाब देंहटाएंbahut bahut sunder bhaavnaein... aur un sudner bhavnaaon ko aur bhi sudner tareeke se shabd milein hain....
जवाब देंहटाएंjanmdin ki hardik badhai sir....
आपकी संवेदनशीलता को आज गहराई से महसूस किया अरुण राय ! आपको हार्दिक शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएंकहते है सर सलामत तो पग़ड़ियां हजारों।
जवाब देंहटाएंउसी तरह सम्वेदनाएं बची रहे तो शुभ-भाव स्वतः आ जाएगें।
लगे हाथ जन्मदिन की शुभकामनाएं, कभी न मुरझाने वाली!!;))
सत्ता के बदलने से नहीं बदलता
जवाब देंहटाएंसीमा का माहौल
बहुत गहरा भाव ....लाख प्रश्नों का हल बता दिया आपने ...पूरी कविता अर्थपूर्ण है ..आपका आभार
बहुत भावपूर्ण रचना है आपकी...बधाई स्वीकारें
जवाब देंहटाएंनीरज
बहुत संवेदनशील रचना ...शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंjnm din bhi mubark ho or is din rchnaatmk soch ke liyen bdhayi. akhtar khan akela kota rajthan
जवाब देंहटाएंअरुण भाई इस कविता में समाज के बहुतेरे चौराहों का दर्शन कराए हैं.आदमी कई मर्तबा नहीं जानता कि उसके समानांतर चलने वाली रोज़मर्रा की ज़िंदगी में कितना कुछ उसे सोचने को मज़बूर करते चित्र मिलते हैं.बहुतेरे तो आँख बंद कर जानबूझ कर ही राह नापते हैं.और ऐसे में छूट जाता है बहुत ज़रूरी हिस्सा.जहां परख होती है मानवता की.आदमी की कसावट को नापा जा सकता है ऐसे मौकों पर.भाई वाह
जवाब देंहटाएंलेकिन नहीं चाहता मैं
जवाब देंहटाएंएक भी फूल टूटे अपनी डाली से
और मुरझा जाए मेरे लिए
सो जब तक संवेदना जीवित है मुझमे
नहीं देना मुझे कोई फूल/कोई शुभकामना...
सबसे पहले तो आपको जन्म दिन की बहुत - बहुत शुभकामनायें....
रचना बहुत ही प्रभावशाली है, एक - एक पंक्ति गहरा भाव लिए हुए है..
श्री अरुणजी, आपकी कविता में साम्प्रत घटनाओं से जूडी संवेदना और आखिर में छोटा सा चमत्कार काबिले तारीफ़ हैं | जन्मदिन की यह गिफ्ट अद्भूत हैं |
जवाब देंहटाएंबहुत भावुक होकर ,अपने जन्मदिन पर ये कविता लिखी है....और इसमें उन सबका जिक्र है जो थोड़े से कम भाग्यशाली हैं....गहरे तक छू गयी ये रचना.
जवाब देंहटाएंआपको जन्मदिन की असीम-अनंत शुभकामनाएं
बहुत-बहुत बधाई!
जवाब देंहटाएं21 जनवरी को ही मेरे उच्चारण की भी वर्षगाँठ होती है!
अरुणजी -अदभुत कविता है .उम्मीद है इस कविता से एक बेफिक्र लड़की वाला उम्र का कोई विवाद किसी उत्साहित विद्वान द्वारा नहीं उठेगा.
जवाब देंहटाएंमन को भिगो गई यह कविता .
बढ़िया कविता , जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंअरुण जी!! सबसे पहले तो हमारा आशीर्वाद लीजिये आपकी सालगिरह पर! गोया जितने वसंत आपने अब तक देखे उनपर कुछ और शून्य जुड़ जाएँ, इतने वस्न्त हों आपके जीवन में!
जवाब देंहटाएंआपकी पवित्र सम्वेदनाओं पर तो कभी उँगली नहीं उठा सकता कोई!आज जो आपने पुष्प की अभिलाषा व्यक्त की है उसमें अंतिम को छोड़कर बाकी सभी पर व्यवस्था ने जीते जी पहले ही फूल चढ़ा रखे हैं...
आपकी सम्वेदनाएँ बनी रहें!!
बहुत भावपूर्ण रचना है| जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई|
जवाब देंहटाएंआपके जन्मदिन पर अनगिनत शुभकामनायें ....
जवाब देंहटाएंऔर अंतिम फूल चाहिए
उसके लिए जो है
प्रथम पाठिका मेरी कविताओं की
प्रथम शिक्षिका जीवन की
प्रथम पाठशाला प्रेम की
... हर फूल आपको देने हम आए हैं और कामना है
आपकी प्रथम पाठिका आपके लिए समूह का आह्वान करे
आपके पुष्प-हृदय को भावनाओं के संस्पर्श की शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंलेकिन नहीं चाहता मैं
जवाब देंहटाएंएक भी फूल टूटे अपनी डाली से
और मुरझा जाए मेरे लिए
सो जब तक संवेदना जीवित है मुझमे
नहीं देना मुझे कोई फूल कोई शुभकामना
Bahut sundar bhavna!!
आप यूं जब जन्मदिन की बातें बताने लग गए
जवाब देंहटाएंतो लफ्ज फूलों की तरह खुशबू लुटाने लग गए।
जन्म दिन की ढेरों शुभकामनाएं।
जन्मदिन की असीम शुभकामनाएं, देर से ही सही.
जवाब देंहटाएंलेकिन नहीं चाहता मैं कोई फूल डाली से टूटे ...
जवाब देंहटाएंशब्दों के सन्दर्भ में देखें तो फूल को टूट कर बिखरते देख माली का दुःख असीम होता है ...अर्थ में देखें तो जीवन बगिया का कोई पुष्प ना मुरझाये...सर्वे भवन्तु सुखिनः की अभिलाषा ..
भावपूर्ण कविता!
जन्मदिन की बहुत शुभकामनायें !
फूल नहीं आप तो पूरा गुलदस्ता लीजिए शुभकामनाओं का.
जवाब देंहटाएंकौन सा फ़ूल करूँ अर्पण
जवाब देंहटाएंजो मुस्कान अक्स पर ले आये
ये फ़ूलों से महकते जीवन मे
बहार इक नयी ले आये
हर फ़ूल तुझे मिल जायेगा
और समय भी तेरा खिल जायेगा
पर मन मयूर ना मुस्कायेगा
चल आज तुझे मैं देती हूँ
इक फ़ूल मोहब्बत की इबादत का
कर बन्दगी मोहब्बत की
बना मोहब्बत को खिलता कँवल
फिर देखना अपने चारों तरफ़
हर कँवल मोहब्बत का खिल जायेगा
हर कँवल मे तुझको खुदा नज़र आयेगा
माफ़ी चाहती हूँ अरुण जी ……………इस बार बहुत देर से आ रही हूँ ।
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें………ईश्वर आपकी हर इच्छा पूर्ण करे…………मेरी तरफ़ से ये कविता रूपी तोहफ़ा स्वीकार करियेगा।
जन्म दिन पर ऐसे ही संवेदन शील विचारों की ज़रूरत होनी चाहिए .. हर जन्म दिन पर हरामी संवेदना शक्ति भी बढ़नी चाहिए ... आपके कविता उस बढ़ी हुई संवेदना और चेतना की द्योतक है ...
जवाब देंहटाएंसादर
आपकी कविता पर एक फूल की भावनायें:
जवाब देंहटाएंजन्म लेते ही लिये मुस्कान था मैं
भावनाओं की लिये पहचान था मैं
जब मुझे देखा तो तुमने चुन लिया था
जो जिसे कहना था, मुझसे कह दिया था
मैंनें ग़म, खुशियों में कब अंतर किया था
जब, जहॉं, जैसा मिला जीवन जिया था
भावनाओं का कोई रिश्ता निभाकर
मैं सदा ही खुश रहा खुद को भुलाकर ।
@तिलक राज जी
जवाब देंहटाएंसर बहुत बहुत शुक्रिया सुन्दर कविता रुपी उपहार के लिए
@स्वप्निल
जवाब देंहटाएंस्वप्निल तुमने कविता के भीतर जन्मदिन को ना देख कविता के कथ्य को देखा शुक्रिया..
@वंदना जी
जवाब देंहटाएंइतनी सुन्दर कविता के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.. आपने तो अभिभूत कर दिया..
@राहुल सर
जवाब देंहटाएंगुलदस्ता के लिए धन्यवाद.. लेकिन मैंने तो शुभकामना के लिए माना किया था संवेदना के जीवित रहने तक... आप कविता पर कहते तो अच्छा लगता ..
wo galti se galat type ho gaya hai...use "hamari" padhen...
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ...इस भावमय प्रस्तुति के लिये आभार ।
जवाब देंहटाएंitne samvedansheelta ke saath aapne apni kavita ko ukerit kiya......kya kahun sir!! ek dum se dil ko chhoo gaya...:)
जवाब देंहटाएंबहुत संवेदशील रचना..जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएंसत्ता के बदलने से नहीं बदलता
जवाब देंहटाएंसीमा का माहौल
बहुत गहरा भाव .लाख प्रश्नों का हल बता दिया आपने .पूरी कविता अर्थपूर्ण है ..
आभार
@ रूप जी
जवाब देंहटाएं@वर्तिका जी
@सतीश सक्सेना जी
@ सुज्ञ जी
@केवल राम जी
@नीरज जी
@ संगीता स्वरुप जी
@अकेला जी
@मानिक भाई
@संध्या जी
@विश्वगाथा (पंकज त्रिवेदी जी )
@रश्मि रविजा जी
@ डॉ. शाश्त्री जी
@निर्मल गुप्त जी
@ शारदा जी
@सलिल जी/ चैतन्य जी
@रश्मि प्रभा जी
@प्रवीण पाण्डेय जी
@क्षमा जी
@वंदना दूबे
@वाणी गीत जी
कविता पर बहुमूल्य टिप्पणी और जन्मदिन पर शुभकामना के बहुत बहुत आभार !
@मनोज जी
जवाब देंहटाएंसर इस कविता पर आपके विशेष टिप्पणी की अपेक्षा थी... कभी फुर्सत मिले तो फिर नज़र डालियेगा.. आंच के योग्य हो तो देखिएगा... .. सादर
arunji bahut samvedansheel kavita...लेकिन नहीं चाहता मैं कोई फूल डाली से टूटे ....gahari samvedana....doosaron ko khushi dene ke liye kisi ko dard na dene ki chahat.....aur is mouke par bhi un sabhi ko yad rakhana jinhe samanyatah bisra diya jata hai...
जवाब देंहटाएंjanmadin ki bahut shubhakamnayen....
मैं तो बस यही कहूंगी और चाहूंगी कि चाहे लिख और अभिव्यक्त कर पानी की क्षमता सबको दें न दें पर ईश्वर सबको ऐसा ही संवेदनशील ह्रदय अवश्य दें...
जवाब देंहटाएंवाह बहुत खूबसूरत कविता खूबसूरत फूलों के लिए और उनके उतने ही खूबसूरत उपयोग के लिए..
जवाब देंहटाएंमेरी तरफ से बहुत आभार.. वैसे आपका जन्मदिन नज़दीक ही है क्या?
मै भी आपकी चाह्त मे सरीक होना चाहता हूँ, ताकी आपकी चाहत को परवान मिले,वो फूल आप को हर पल मिले,
जवाब देंहटाएंबहुत संवेदनशील रचना ....जन्मदिन की शुभकामनाये स्वीकारें.....
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की बहुत शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएंजन्म दिन की ढेरों शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंआदरणीय अरुण जी
जवाब देंहटाएंनमस्कार !
...दिल को छू लेने वाली संवेदनशील प्रस्तुती
जन्मदिन की शुभकामनाएं
कई दिनों से बाहर होने की वजह से ब्लॉग पर नहीं आ सका
बहुत देर से पहुँच पाया ....माफी चाहता हूँ..
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं .
जवाब देंहटाएंआपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंआपके जन्मदिन पर हमारी कामना है कि आपकी लेखनी अमर हो जाये . शुभकामना
जवाब देंहटाएं