वह जो
चाय की दुकान पर
बहस के बीच
लेकर आता है
चाय का गिलास
ले जाता है
खाली जूठे गिलास
वह जिसने कई बार
हमारी उत्तेजना में
खाया है चांटा
जब भी गीले फर्श पर
फिसला है उसका पाँव
और गीला हुआ है
हमारा खादी का कुरता
या फिर जलने सा
आभास हुआ है
गरम चाय के छलकने से
और बात है कि
उसके हाथों के फफोले
नहीं होते मद्धम कभी
वही बच्चा तो है यह
जो हमारी बहसों में होता है
जब हम बदलना चाहते हैं
उसकी दुनिया
देना चाहते हैं उसके अधिकार
जबरन भेजना चाहते हैं
उसे स्कूल
जबकि भिन्न हैं
उसकी प्राथमिकताएं
उसे नहीं पता कि
वह क्यों है बहस में
क्यों है वह आज यहाँ
जहाँ नहीं होना चाहिए
उसकी उम्र के
किसी को भी
हाँ
उसकी आँखों में
उदासी भरे सपने
भा जाते हैं
छायाकारों को
और साल के कुछ खास दिन
वह या उसके जैसा
कोई और बच्चा
तिरंगा लिए
छप जाता है
अखबार के पन्नो में
विज्ञापनों में
लगता है हमें
बहस को मिल गया
एक मुकाम
उसी अखबार में
लपेट के देता है कई बार वह
बिस्कुट, नमकीन
बिना किसी अन्यथा के भाव के
जिस किसी को
देता है वह चाय
नहीं चाहता है कि
वे करें उस पर जोरदार बहस
वह तो बस चाहता है इतना भर कि
रोज़ रात को मिल जाये उसे
गीले, मैले-कुचैले कुछ पुराने नोट
या फिर खुदरे पैसे
ख़रीदे एक पतंग
और उडाये जी भर कर
अँधेरी रात में
चाहता है कि उसकी पतंग
छू ले एक बार झिलमिलाते तारों को
क्योंकि सुबह होते ही
लौटना है उसे
चाय की दुकान पर
बहसों के बीच
कुछ बच्चो के जीवन मे ऐसे पल ठहर जाते है और उनकी प्राथमिकतायें सच मे जो होती है उन्हे आपने बिल्कुल सही चित्रित किया है…………हम सब के लिये वो सिर्फ़ एक बहस या हमदर्दी का मुद्दा बनकर रह जाते है मगर हकीकत आपने अपनी कविता मे दर्शा दी है।
जवाब देंहटाएंअब ऐसी रचनायो पर क्या कहें ...
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छे भाव ||
जवाब देंहटाएंमार्मिक ||
Marmik...par saty..
जवाब देंहटाएंजो बात आपने कही है इसे मैंने भी कई बार अनुभव किया है.
जवाब देंहटाएंएक सही और वास्तविक चित्र प्रस्तुत किया है आपने जिस पर गंभीरता से सोचने की भी आवश्यकता है.
सादर
किसी भी चीज को देखने के सबके अपने आयाम होते हैं। सही कहा कि बच्चे के फ़फ़ोले कभी मद्धम नहीं पड़ेंगे।
जवाब देंहटाएंuss din hi to...jab ham chai pee rahe the...aapke saath to ek bachcha chai ki glass pakra kar chala gaya tha:)
जवाब देंहटाएंapne usko bhi shabdo me dhal diya!!
ओ भारत के नौनिहाल!
जवाब देंहटाएंबहुत बुरा है तेरा हाल!
वह तो बस चाहता है इतना भर कि
जवाब देंहटाएंरोज़ रात को मिल जाये उसे
गीले, मैले-कुचैले कुछ पुराने नोट
या फिर खुदरे पैसे
ख़रीदे एक पतंग
और उडाये जी भर कर
अँधेरी रात में
चाहता है कि उसकी पतंग
छू ले एक बार झिलमिलाते तारों को
meri dua hai is chaah ke sang.... aur aapki drishti kaafi gahri hai
हसीन सपने, बदरंग हकीकत.
जवाब देंहटाएंनहीं चाहता है कि
जवाब देंहटाएंवे करें उस पर जोरदार बहस
वह तो बस चाहता है इतना भर कि
रोज़ रात को मिल जाये उसे
गीले, मैले-कुचैले कुछ पुराने नोट..
बस यह एक बहस का मुद्दा बना हुआ है ..और ऐसे बच्चों के सपने बिखर रहे हैं .. सच्चाई को कहती अच्छी रचना
Aisi niyti pr rona hi aata hai...aabharAisi niyti pr rona hi aata hai...aabhar
जवाब देंहटाएंउन बच्चों को, जो वहां हैं, जहां उन्हें नहीं होना चाहिए, आपने अपनी कविता का विषय बनाकर अपने संवेदनशील दृष्टिकोण को पाठकों के समक्ष रखा है।
जवाब देंहटाएंकविता में एक विशेष वर्ग के बच्चों की व्यथा सजीवता से व्याख्यायित हुई है।
इस रचना ने मुझे बेहद प्रभावित किया है।
इस कविता में अपने समय व परिवेश का नया पाठ बनाया है। समकालीन मनुष्य के संकटों को पहचानने तथा संवेदना की बची हुई धरती को तलाशने के कारण यह रचना असाधरण बन पड़ी है।
जवाब देंहटाएंbadi acchhi rachna ! badhai !
जवाब देंहटाएंकाश कभी हमारी बहसों के बीच आने वाला हमारी बहसों के बीच आ जाये। गहरी अभिव्यक्ति।
जवाब देंहटाएंउसे वाकई नहीं पता कि वो क्यूँ है बहस में| उफ, हमारे ये नीति नियंता पता नहीं कब समझेंगे|
जवाब देंहटाएंबेहतर है मुक़ाबला करना
एक तरफ उस मासूम के मासूम सपने हैं, दूसरी ओर उसके लिए की जा रही बनावटी बहस.. एक ओर "काला" खादी का सफ़ेद कुर्ता है, तो दूसरा ओर देश का काला भविष्य चाय की दूकान पर प्लेटें साफ़ करते हुए... इन सरोकारों से किसे सरोकार रह गया आजकल!! अरुण जी प्रकाश में लाते रहें, हम रू ब रू होते रहेंगे इन सरोकार से!!
जवाब देंहटाएंएक सही और वास्तविक चित्र प्रस्तुत किया है आपने जिस पर गंभीरता से सोचने की भी आवश्यकता है|गहरी अभिव्यक्ति।
जवाब देंहटाएंबहुत खूब ... संवेदनहीन बुद्धिजीवियों की संवेदनशील बहस का हिस्सा होने पर भी कितना निरीह रहता है ... वो मासूम ...
जवाब देंहटाएंतमाचा है इस बर्जुआ समाज पर ये प्रभावी रचना ...
i am speechless.........haits off.......amazing.
जवाब देंहटाएंबहुत ही मार्मिक रचना । आभार अरूण जी ।
जवाब देंहटाएंआदरणीय अरुण जी
जवाब देंहटाएंनमस्कार !
सच को उजागर करती हुई अच्छी रचना
अरुण जी बहुत ही बेहतरीन कविता पढ़ने को मिली बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं |
जवाब देंहटाएंअस्वस्थता के कारण करीब 20 दिनों से ब्लॉगजगत से दूर था
जवाब देंहटाएंआप तक बहुत दिनों के बाद आ सका हूँ,
बहुत ही ताजगी से भरी कविता बधाई भाई अरुण जी
जवाब देंहटाएंBahut-2 sunder prastuti...
जवाब देंहटाएंbadhai
ap bhi aye....hamara jausla badhaye.
Abhar
वाह अरुण जी, रोज़मर्रा में होने वाली घटना को क्या खूब समेटा है इस कृति में आपने...
जवाब देंहटाएंबस बहस का हिस्सा बन पता है वाह बच्चा पर बहस करने लाया कभी नहीं...
परवरिश पर आपके विचारों का इंतज़ार है..
आभार