सूरज तो कब का
लौट चुका है
लेकिन वह अब
लौट रहा है
लौट चुका है
लेकिन वह अब
लौट रहा है
खाली हाथ
जो निकला था
उम्मीदों की थैली लिए
आज सुबह
नहीं पता था उसे
उसकी थैली में हैं
असंख्य छेद
और छेद नहीं भरते हैं
सपनो से
आशाओं से
बहसों से
मुबाहिसों में
बहसों से
मुबाहिसों में
छेद को भरने के लिए
करना होता है
एक युद्ध
युद्ध के लिए चाहिए
ऊर्जा
रणनीति
संसाधन
और जो होते संसाधन
भर ही ना जाते
उम्मीदों की थैली के छेद
लौट कर
धो लेता है वह
दिन भर की जमी धूल
चेहरे से
दिल से
हाथ से
दिमाग से
दिमाग से
वर्षों से धो रहा है
हाथ वह सुबह शाम दोपहर
लेकिन मिटा नहीं सका है वह
हथेली की रेखाएं
ना ही हिला सका है
किसी एक भी रेखा को
छेद उसकी थैली के
बढ़ते ही गए
उसकी उमर के साथ
इनदिनों
उसे लगा है कि
अचानक कई नए छेद
हो गए हैं
उसकी थैली में
और वे गुणित हो रहे हैं
जल्दी जल्दी
जब तक कि वह समझे
ये छेद
भर गए हैं थैले के चारो तरफ
थैली अपना स्वरुप ही
खो चुकी है
इन नए छेदों के कारण
फिर भी
वह हार नहीं माना है
उसके मानने से क्या होता है
हारा तो वह है ही
क्योंकि उसकी थैली के छेद
बढे हैं, बड़े हुए हैं दिनों दिन
बात अलग है कि
उसे किया जा रहा है प्रभावित कि
उसकी थैली के छेद
छेद नहीं हैं
छेद उसकी थैली के
बढ़ते ही गए
उसकी उमर के साथ
इनदिनों
उसे लगा है कि
अचानक कई नए छेद
हो गए हैं
उसकी थैली में
और वे गुणित हो रहे हैं
जल्दी जल्दी
जब तक कि वह समझे
ये छेद
भर गए हैं थैले के चारो तरफ
थैली अपना स्वरुप ही
खो चुकी है
इन नए छेदों के कारण
फिर भी
वह हार नहीं माना है
उसके मानने से क्या होता है
हारा तो वह है ही
क्योंकि उसकी थैली के छेद
बढे हैं, बड़े हुए हैं दिनों दिन
बात अलग है कि
उसे किया जा रहा है प्रभावित कि
उसकी थैली के छेद
छेद नहीं हैं
वह समझ नहीं पा रहा
नए समय की भाषा
नई परिभाषा छेद की
वह रख देता है
नए समय की भाषा
नई परिभाषा छेद की
वह रख देता है
अपनी थैली को
ताक पर
हर रात लौटने पर
हर रात लौटने पर
थैली सो जाती है
थैली के छेद से
सपने बाहर निकल कर
खेलने लगते हैं
सपनो के साथ
खेलने लगता है
वह खुद भी,
अच्छा लगता है उसे
नींद में खेलना
सुबह होते ही
पलायन नहीं करने की
ठान लेता है वह
पलायन नहीं करने की
ठान लेता है वह
चल पड़ता है
लेकर छेद वाली थैली
उम्मीदों वाली
जबकि पता है उसे
थैली में हैं छेद
रिस जाना है सबकुछ
धीरे धीरे
बेहद उम्दा कृति…………यही मानव का हौसला है कि रोज उम्मीदें बोता है मगर हौसला पस्त नही होता है…………शायद तभी कहा गया है उम्मीद पर दुनिया कायम है…………
जवाब देंहटाएंसुबह होते ही
जवाब देंहटाएंपलायन नहीं करने की
ठान लेता है वह
चल पड़ता है
लेकर छेद वाली थैली
उम्मीदों वाली....
यही उम्मीद तो उसका हौसला है...बहुत सुन्दर रचना..... बेहतरीन प्रस्तुति
आज का मानस खाली छेदों वाली झोली लिए ही फिरता है और आज की व्यवस्था लगातार उसकी झोली में नित नए छेद करती जाती है ... पर मानव पस्त नहीं होता .. सपने मरते नहीं हैं ...
जवाब देंहटाएंवर्षों से धो रहा है
जवाब देंहटाएंहाथ वह सुबह शाम दोपहर
लेकिन मिटा नहीं सका है वह
हथेली की रेखाएं
ना ही हिला सका है
किसी एक भी रेखा को
बहुत ही अच्छी पंक्तियां
सुबह होते ही
जवाब देंहटाएंपलायन नहीं करने की
ठान लेता है वह
चल पड़ता है
लेकर छेद वाली थैली
उम्मीदों वाली
जबकि पता है उसे
थैली में हैं छेद
रिस जाना है सबकुछ
धीरे धीरे
umid kabhi nahi chodni chiye bhai
bhaut khub
हाथ वह सुबह शाम दोपहर
जवाब देंहटाएंलेकिन मिटा नहीं सका है वह
हथेली की रेखाएं
ना ही हिला सका है
किसी एक भी रेखा को
छेद उसकी थैली के
बढ़ते ही गए
उसकी उमर के साथ
उम्र के साथ छेदों का बढ़ना जीवन का अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ना है .....और अगर हमने मानव जीवन को साथक नहीं किया तो ...बेशक हम दुनिया में कुछ भी कर लें लेकिन हमारी थैली में छेद बढ़ते ही जायेंगे ....सुंदर प्रस्तुतिकरण ....आपका आभार
नहीं पता था उसे
जवाब देंहटाएंउसकी थैली में हैं
असंख्य छेद
और छेद नहीं भरते हैं
सपनो से
आशाओं से
बहसों से
मुबाहिसों में
...... itni gahri soch usi thaili se girti hai...bahut achhi rachna
बहुत सुन्दर रचना
जवाब देंहटाएंआभार
जवाब देंहटाएंबढ़ती मंहगाई के बीच जीने की जद्दोजहद की बड़ी प्रखर रूपरेखा खींची है आपने..
जवाब देंहटाएंमर्मस्पर्शी....सार्थक सटीक बेहतरीन...
और छेद नहीं भरते हैं
जवाब देंहटाएंसपनो से
आशाओं से
बहसों से
मुबाहिसों में
छेद को भरने के लिए
करना होता है
एक युद्ध
bilakul sahee sandesh diyaa aapane. aabhaar.
बेहतरीन..
जवाब देंहटाएंआशा और कर्म से क्या नही सध जाता.
जवाब देंहटाएंनित बनता है,
जवाब देंहटाएंनित रिसता है,
यह ऊर्जा, उत्साह हमारा।
और जो होते संसाधन
जवाब देंहटाएंभर ही ना जाते
उम्मीदों की थैली के छेद
बहुत रहस्यमय और गहन है अरुण भाई.
'छेदवाली थैली का भेद' मेरी समझ के बाहर है.
संसाधन के अभाव में क्या कहा जाये.
कोई बात नहीं,मेरे ब्लॉग पर चले आईयेगा.
'सीता जन्म' पर अपने सुविचार प्रकट कर जाईयेगा.
भगवान भला करेगा सबका.
सुबह होते ही
जवाब देंहटाएंपलायन नहीं करने की
ठान लेता है वह
चल पड़ता है
लेकर छेद वाली थैली
उम्मीदों वाली
जबकि पता है उसे
थैली में हैं छेद
रिस जाना है सबकुछ
धीरे धीरे
Aah! Isse aage kya kahun??
हम सब की कहानी छिपी है आपकी इस रचना में...बधाई स्वीकारें
जवाब देंहटाएंनीरज
अरुण जी! बचपन में पढ़ा था, शायद बेनीपुरी जी की लाइन थी.. "किस्मत की फटी चादर का कोइ रफूगर नहीं." आज आपने ख्वाहिशों की थैली की छेद दिखाकर एक आम आदमी की वेदना सामने रख दी है.. जिन्हें रफूगर होना था वही चाकू लिए बैठे हैं थैली में छेद करने को!! हालत वही रहने वाले हैं! छू लिया दिल को आपने अरुण जी!!
जवाब देंहटाएंसुंदर पंक्तियाँ ....सकारात्मक सोच की प्रेरणा देती हुईं .
जवाब देंहटाएंछेद को भरने के लिए
जवाब देंहटाएंकरना होता है
एक युद्ध
युद्ध के लिए चाहिए
ऊर्जा
रणनीति
संसाधन
और जो होते संसाधन
भर ही ना जाते
उम्मीदों की थैली के छेद
....सुबह होते ही
पलायन नहीं करने की
ठान लेता है वह
चल पड़ता है
विषम परिस्थितियों में जीने का जज्बा , सकारात्मक सोच बहुत खूब
आपकी इस उत्कृष्ट प्रवि्ष्टी की चर्चा आज शुक्रवार के चर्चा मंच पर भी की गई है!
जवाब देंहटाएंयदि किसी रचनाधर्मी की पोस्ट या उसके लिंक की चर्चा कहीं पर की जा रही होती है, तो उस पत्रिका के व्यवस्थापक का यह कर्तव्य होता है कि वो उसको इस बारे में सूचित कर दे। आपको यह सूचना केवल उद्देश्य से दी जा रही है!
छेद को भरने के लिए
जवाब देंहटाएंकरना होता है
एक युद्ध
युद्ध के लिए चाहिए
ऊर्जा
रणनीति
संसाधन ||
बहुत बढ़िया ||
हर सुबह एक आशा एक मुराद ले उगती है.......बहुत सुन्दर पोस्ट........शानदार|
जवाब देंहटाएंummid kya na kar dikhaye...chhed wali thailee me pani bharne ki koshish bhi ho sakti hai:)
जवाब देंहटाएंkya kahun, sir...aap to har baar ke tarah iss bar bhi niruttar kar gaye:)
बहुत सुंदर रचना
जवाब देंहटाएंक्या बात है।
आपका आभार
सुबह होते ही
जवाब देंहटाएंपलायन नहीं करने की
ठान लेता है वह
चल पड़ता है
लेकर छेद वाली थैली
उम्मीदों वाली
जबकि पता है उसे
थैली में हैं छेद
रिस जाना है सबकुछ
धीरे धीरे...
....
भाई जी ये दर्द तो कुछ अपना सा है ..कहीं ना कहीं हम सबके पास वो छेद वाली थैली है ना ?...भाई कैसे भरेगी ये थैली ! जब रोज हो छेद की परिभाषाएं बदलेंगी तो ??
जो होते संसाधन
जवाब देंहटाएंभर ही ना जाते
उम्मीदों की थैली के छेद
अरुण जी आपने आज के मध्यमवर्गीय-निम्न मध्यमवर्गीय मानव की वेदना को इस काविता के माध्यम से अभिव्यक्त किया है वह दिल को छॊती है। विडम्बना ही है जो श्रम करते हैं उनके भाग्य में हाथ धोना लिखा है पर लिखा को बदलना नहीं लिखा है... क्या कीजिएगा
मुट्ठी बन्द किये बैठा हूं कोई देख न ले
चांद पकड़ने घर से निकला जुगनू हाथ लगे
थैली में छेद हैं तो क्या ,आस भी तो है -
जवाब देंहटाएंन जाने किस तरह तो रात भर छप्पर बनातें हैं ,
सवेरे ही सवेरे आंधियां फिर लौट आतीं हैं .
जीवन संघर्ष कोंग्रेस के उस आम आदमी का जिसकी जेब से वह खुद ही हाथ डाले रहती है मुखरित है कविता में .सपनो के सौदागर सपने बेचतें हैं .ठगा जाता है आस का पंछी
sunder prateeko se rachna ko prabhavi banaya hai. khoobsurat abhivyakti.
जवाब देंहटाएंinteresting hai ye darshan ...
जवाब देंहटाएंसकारात्मक सोच बहुत खूब
जवाब देंहटाएंबहुत इमानदारी से मन की बात लिखी है ......!!
एक एक शब्द काबिले तारीफ़ है ...!!