१.
नीतियां
योजनायें
कागज़ी सलाखों में बंद
६२ वर्ष का हुआ गणतंत्र
२.
चुनाव
संसद
सब महज अनुबंध
६२ वर्ष का हुआ गणतंत्र
३
पानी बिजली
शिक्षा का
अब भी हो ही रहा है प्रबंध
६२ वर्ष का हुआ गणतंत्र
४.
जाति धर्म
संप्रदाय में
उलझा है अपना लोकतंत्र
६२ वर्ष का हुआ गणतंत्र
५.
बुधना सुखिया
हरिया महुआ
सब के सब परतंत्र
६२ वर्ष का हुआ गणतंत्र
६.
मस्जिद, मंदिर, गिरजाघर को
बहुत मिले अनुदान
सबको छत अब भी दिवा स्वप्न
६२ वर्ष का हुआ गणतंत्र
७.
खाली पेट तब भी था
अब भी खाली पेट
दूर की कौड़ी है सबको अन्न
६२ वर्ष का हुआ गणतंत्र
८
दिल्ली से दिखता है
सब कुछ हरा भरा
सूखे खेत मालिक को क्या करना अनशन
६२ वर्ष का हुआ गणतंत्र