नदियां
किसी एक स्रोत से नहीं निकलती
कई छोटी बड़ी धाराओं के मिलने से
बनती है नदी
नदियां आगे बढ़ जाती हैं
स्रोत अलग अलग अकेले रह जाती हैं
स्रोत तक कब कौन लौटता है
कहां लौटते बड़े हुए बच्चे माओं की गोद में
नहीं लौटी है बेटियां मायके पहले की तरह
रास्ते भी नहीं लौटते पगडंडियों की ओर।
किसी एक स्रोत से नहीं निकलती
कई छोटी बड़ी धाराओं के मिलने से
बनती है नदी
नदियां आगे बढ़ जाती हैं
स्रोत अलग अलग अकेले रह जाती हैं
स्रोत तक कब कौन लौटता है
कहां लौटते बड़े हुए बच्चे माओं की गोद में
नहीं लौटी है बेटियां मायके पहले की तरह
रास्ते भी नहीं लौटते पगडंडियों की ओर।
नदियाँ लौटे।
जवाब देंहटाएंबहुत कुछ समझाती बताती रचना ....सुंदर
जवाब देंहटाएं