रविवार, 13 जनवरी 2019

लौटती नहीं नदियां

नदियां
किसी एक स्रोत से नहीं निकलती
कई छोटी बड़ी धाराओं के मिलने से
बनती है नदी
नदियां आगे बढ़ जाती हैं
स्रोत अलग अलग अकेले रह जाती हैं
स्रोत तक कब कौन लौटता है
कहां लौटते बड़े हुए बच्चे माओं की गोद में
नहीं लौटी है बेटियां मायके पहले की तरह
रास्ते भी नहीं लौटते पगडंडियों की ओर।

2 टिप्‍पणियां: