चूल्हे का सौंदर्य
आग से है
इसकी उपयोगिता भी।
बुझा हुआ चूल्हा
होता है उदास ।
चूल्हा जो पकाता है
अक्सर अकेला रह जाता है
भूख के मिटने के बाद ।
बुझा हुआ चूल्हाहोता है उदास । वाह! नागार्जुन याद आ गए.
जी सर । लिखते हुये मुझे भी याद आए थे ।
बुझा हुआ चूल्हा
जवाब देंहटाएंहोता है उदास ।
वाह! नागार्जुन याद आ गए.
जी सर । लिखते हुये मुझे भी याद आए थे ।
हटाएं