बुधवार, 22 दिसंबर 2021

लुइस मुनोज की कविता ओह ! का अनुवाद

हवाओं में फैली

महंगे समानों से भरी 

थैलियों की आवाज

जैसे रेत के गड्ढों के पंजों के बीच

अटखेलियां करती हवा । 


सुबह सवेरे पकौड़ों की दुकान की आवाज

जिसका फर्श  साफ किया गया है

अभी अभी और

चमक उठी हैं इसकी दीवारें

ग्राहकों की आवाजाही से पहले। 


- अनुवाद : अरुण चन्द्र रॉय

(लुइस मुनोज स्पेनिश कवि हैं। इनकी छोटी कविताएं अत्यंत जटिल होती हैं और विशेष अर्थ एवं भाव लिए होती हैं, जिसे समझने के लिए कविता के भीतर प्रवेश करना होता है।)

मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

मन के भाव

 उदसियां बताती हैं 

कितना है प्रेम 

क्रोध बताता है 

कितनी है आसक्ति 

पीड़ा बताती है 

कितना है मोह।


प्रेम, मोह और आसक्ति 

सब मन के भाव के पर्याय हैं 

और कुछ नहीं। 









दिसंबर की धूप


तुम्हारे खयालों सी है

दिसंबर की धूप

नसों में समा जाती है

अलसा देती है

और छूने से पहले ही

लौट जाती है। 


दिन के छोटे होने का एहसास 

कराती है दिसंबर की धूप। 

गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

पाकिस्तान के अलग होकर बदली बांग्लादेश की किस्मत

 

पाकिस्तान के अलग होकर बदली बांग्लादेश की किस्मत

-    अरुण चन्द्र रॉय

बांग्लादेश अपनी आजादी की गोल्डेन जुबली साल मना रहा है । 26 मार्च 1971 को  को पाकिस्तान से अलग होने के 50 साल का जश्न मनाते हुये बांग्लादेश अपनी बदली हुई किस्मत पर नाज भी कर रहा है ।

यह अवसर इस बात पर विचार करने का भी है कि एक देश - जिसे 1972 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ हेनरी किसिंजर ने 'बास्केट विथ ए होल”  कहा था, वह देश आज आर्थिक विकास, निर्यात, रोजगार, कुटीर उद्योग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सफलता की कहानी लिख रहा है और लगभग सभी मानों में पाकिस्तान से बेहतर राष्ट्र में गिना जा रहा है। यह बांग्लादेश के राजनीतिज्ञों, रणनीतिकारों और अंततः जनता की सफलता है ।

पाकिस्तान देश के भूभाग का वह हिस्सा जिसे बाढ़ की तबाही के लिए जाना जाता था, जिसे राजनीतिक हिंसा और अस्थिरता के लिए जाना जाता था, जिसे “इंटेरनेशनल बेगर” के रूप में टैग कर दिया गया था,  वह आज स्वतंत्र और संप्रभु देश होने के साथ साथ खाद्यान्नों के मामले में आत्मनिर्भर है और अपने संपदाओं और संसाधनों का बेहतर प्रबंधन कर रहा है । आज जब पाकिस्तान आतंकवाद को प्रश्रय देने वाले राष्ट्र के रूप में बदनाम है वहीं बांग्लादेश शिक्षा और तकनीक के क्षेत्र में भी लगातार आगे बढ़ रहा है ।

पिछले पाँच दशक के दौरान बांग्लादेश के उल्लेखनीय प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज वह सबसे कम विकासशील देशों में नहीं शामिल नहीं किया जाता है। बांग्लादेशी निर्यात की मात्रा पाकिस्तान की तुलना में दोगुनी है और इसकी मुद्रा, टका के मामले में भी ऐसा ही है, जिसका मूल्य पाकिस्तान के रुपये से लगभग दोगुना हो गया है।

जहां तक जीडीपी विकास दर का प्रश्न है बांग्लादेश की जीडीपी विकास दर पाकिस्तान की 1.5% की तुलना में 7.9% है, जबकि भारत का जीडीपी विकास दर भी बांगलादेश से कम ही है विदेशी मुद्रा भंडार किसी भी देश के आर्थिक और वित्तीय स्थायित्व का द्योतक होता है । इस मामले में भी बांगलादेश पाकिस्तान की तुलना में बेहतर है । वर्ष 2020 में बांग्लादेश के पास 41 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार था जबकि पाकिस्तान का केवल 20 अरब डॉलर है। पासपोर्ट इंडेक्स, साक्षरता अनुपात, माइक्रो-क्रेडिट फाइनेंसिंग और महिला सशक्तिकरण के मामले में बांग्लादेश पाकिस्तान से कहीं आगे है।

इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए कि कभी  बांग्लादेश को "अंतर्राष्ट्रीय भिखारी" कहा जाता था वह आज  "आर्थिक रूप से जीवंत देश" के रूप में गिना जाता है और इस परिवर्तन में योगदान देने वाले चार कारक हैं: नेतृत्व, नवाचार, योजना और स्वामित्व।

चूंकि बांग्लादेश भारत को दुश्मन देश नहीं मानता है, इसलिए उसका रक्षा व्यय पाकिस्तान के सकल घरेलू उत्पाद का 4% की तुलना में केवल 1.9% ही है। रक्षा व्यय में इस बचत का उपयोग बांगलादेश शिक्षा और तकनीकी विकास के लिए कर रहा है । प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में बांग्लादेश ने बहुत मेहनत की है । आज बांग्लादेश में प्रति हजार बच्चों में केवल 5 बच्चे ही स्कूल से बाहर हैं जबकि पाकिस्तान में हजार में से लगभग 30 बच्चे स्कूल नहीं जाते । पाकिस्तान का साक्षारता दर केवल 61% है और बांग्लादेश का 65% है ।

बांग्लादेश की जनता का रचनात्मक कौशल जो कपड़ों के निर्यात में वृद्धि, जनसंख्या नियंत्रण, बेहतर साक्षरता अनुपात, गरीबी उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण के रूप में परिलक्षित होता है। आज बांग्लादेश थोड़ी मात्र में कपास का आयात करके अपने वस्त्र कारखानों से  35 बिलियन डॉलर के रेडीमेड कपड़ों का निर्यात कर रहा है । इसके विपरीत, पाकिस्तान - कपास उगाने वाला देश होने के बावजूद - अपने कपड़ों और कपड़ा उत्पादों के निर्यात को $ 10 बिलियन से अधिक बढ़ाने में विफल रहा है।

राजनीतिक ध्रुवीकरण के संकट के बावजूद बांग्लादेशी सरकार का ध्यान अर्थव्यवस्था, शासन और सामाजिक और मानव विकास पर है। कुछ साल पहले प्रधान मंत्री शेख हसीना ने आत्मविश्वास से कहा था कि बांग्लादेश की स्वतंत्रता की 50 वीं वर्षगांठ अवामी लीग की सरकार के तहत मनाई जाएगी। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि बांग्लादेश आंदोलन का नेतृत्व करने वाली लीग यह सुनिश्चित करेगी कि देश सभी आर्थिक, मानव और सामाजिक विकास संकेतकों के मामले में पाकिस्तान को हरा दे। कई साल पहले की शेख हसीना की भविष्यवाणी अब मुख्य रूप से पाकिस्तान में राजनीति, भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के अपराधीकरण के कारण सच हो गई है।

आज बांग्लादेश, अपने पड़ोसी बड़े राष्ट्रों चीन और भारत के साथ बेहतर राजनीतिक और कूटनीतिक संबंध स्थापित करके देश में शांति, औद्योगिक एवं आर्थिक विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है ।

******

बुधवार, 15 दिसंबर 2021

अमरीकी कवि जॉन बी टैब की कविता - साक्षात्कार

अमेरिकन कवि जॉन बी टैब की कविता "एन इंटरव्यू" का अनुवाद 


ठिठुरती दिसंबर के साथ 

सर्द शाम को मैं बैठा उसके पास, 

और संकोच करते हुये  पूछा 

"और किसकी याद में खोये हुये हो तुम;

कितने ही मौसम बीत गए देखो ?" 

दिसम्बर अचंभित होकर बोला, 

"तुम्हें धोखा हो गया है मेरी उम्र के बारे में;

मैं अपने तीस दिनों की मियाद 

कर चुका हूँ पूरी।" 


(अँग्रेजी मूल से अनुवाद अरुण चन्द्र रॉय द्वारा) 

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

कैसे भूल जाऊं


जब मेरे मन का  शहर 

सूरज की तपिश से जल रहा था

तुम आई बरखा बन कर,

कहो कैसे भूल जाऊं इसे!


जब पतझड़ था

मेरे मेरे मन के शहर में 

उदासियां से भरे बाग 

खिल उठे और आ गया बसंत

तुम्हारे कदमों के आहट से,

कहो कैसे भूल जाऊं इसे!


अकेलेपन के बाढ़ से 

ग्रसित थी मन की भावनाएं 

तुमने बिठाकर नाव में 

किनारे लगाया मेरे मन को

कहो कैसे भूल जाऊं इसे। 

गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

कृतघ्नता

वृक्ष फल देते हैं 
और हम काट देते हैं 
उन्हें । 

धरती के गर्भ में 
भरे खजाने को 
हम खोद कर निकाल लेना चाहते हैं 
जल्दी से जल्दी । 

नदियां चाहती हैं 
निर्बाध बहना 
और हम उन्हें 
देते हैं बांध । 


ईश्वर की सबसे कृतघ्न कृति है 
मनुष्य 

आपदा के समय में अपनी तस्वीर - देबोराह पारदेज़

 अमेरिकी कवयित्री देबोराह पारदेज की कविता "सेल्फ पोट्रेट इन द टाइम ऑफ डिजास्टर" का अनुवाद । पारदेज एक महत्वपूर्ण समकालीन अमेरिकी कवियत्री हैं । मूलतः मानवीय संवेदनाओं के सूक्ष्म मनोवैज्ञानिक तत्वों को अपनी कविता के जरिये अभिव्यक्त करती हैं । यह कविता महामारी के दौरान लिखी गई है । 


आपदा के समय में अपनी तस्वीर 

- देबोराह पारदेज़



सुबह से ही करती रहती है मेरी  बेटी 
बाहर जाने की जिद्द 
कभी कभी करती है वह विनती भी 
दोपहर को मैं
झुक कर बांधती हूँ  उसके कोट का बटन
बांधती हूँ उसका स्काफ
ताकि उसके सिर की टोपी अपनी जगह टिकी  रहे ।

वह पहली बार देख रही है बर्फबारी
इसलिए वह अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक तनाव में है
कभी कभी वह चुप हो जाती है 
तो कभी कभी लगती है  सुबकने 
खाने के हर  कौर के साथ वह हो उठती है अधिक  बेचैन
और अनिश्चित भी इस खराब मौसम को देखकर ।
 
मैं किसी तरह पहनाती हूँ उसे दस्ताना 
वह चीखती है और चीखती रहती है काफी देर तक 
और अचानक  हिंसक हो नोच लेती है मेरा चेहरा ।

वह  छटपटाती है,  रोती है 
हूक सी उठती है उसके भीतर
और यही एक तरीका जानती है वह 
बताने के लिए - अपने मन की बात । 

(अँग्रेजी मूल से अनुवाद : अरुण चन्द्र रॉय )

मंगलवार, 30 नवंबर 2021

लैंगस्टन ह्यूज की कविता - नीग्रो बात करता है नदियों की , का अनुवाद

मैं जानता हूँ नदियों को
मैं जानता हूँ कि ये नदियां दुनिया में सबसे प्राचीन हैं और
मनुष्य की धमनियों में बहने वाले रक्त से भी हैं अधिक पुरानी । 

मेरी आत्मा
नदियों की तरह हो गई है गहरी 

मैं फरात नदी में मुंह अंधेरे नहाता था 
मैंने अपनी झोंपड़ी कांगो के पास बनाई
और मैं इसकी गोद में चैन से सोया 
मैंने नील नदी की ओर देखा और
उसके ऊपर पिरामिड बना लिए । 

मैंने मिसिसिपी की लहरों को गुनगुनाते सुना
जब यह बहती थी अबे लिंकन न्यू ऑरलियन्स के पास ,
और मैंने देखा है कि सूर्यास्त में
इसकी मिट्टी से सनी छाती हो जाती है
पूरी तरह से सुनहरी ।

मैं जानता हूँ  नदियों को :
प्राचीन, सांवली नदियों को ।

मेरी आत्मा
नदियों की तरह गहरी हो गई है।


- अनुवाद : अरुण चन्द्र राय 

बुधवार, 24 नवंबर 2021

एक दिन

 एक दिन 

बूढ़ी हो जाएगी माँ

सूख जाएगा इस बगीचे का 

सबसे पुराना वृक्ष 

उठेगा मेरे घुटने में दर्द 

बंद हो जाएंगा पत्नी का ऋतुचक्र 

पुरानी किताबें दे दी जाएंगी 

रद्दी वाले को 

परचून की दुकान बंद हो जाएगी 

गाँव के मुहाने पर खड़ा रिक्शावाला नहीं मिलेगा 

और कभी गुलज़ार रहने वाला घर /जो अब बादल गया है 

खंडहर में /जिसके आँगन में अब उग आए हैं 

बरगद और पीपल 

वे बरगद और पीपल और अधिक बड़े हो जाएंगे 

बचपन में लगी थी जो फैक्ट्रियाँ 

उनका धुआँ और अधिक काला पड़ जाएगा 

जिन तालाबों का पानी पीते थे बेधड़क 

वे तालाब  सूख जाएंगे 

और उदास हो जाएंगे नदियों के तट 

जिनपर पर "मास" करने नहीं आया करेंगे आस्थावान श्रद्धालु । 


ऐसा नहीं है कि

यह सब पहली बार होगा 

न ही होगा यह आखिरी बार । 



रविवार, 21 नवंबर 2021

बारिश का नृत्य

 


बारिश का नृत्य

मूल कविता - लिन रिग्स
अनुवाद - अरुण चन्द्र राय


धरती के बंजरपन के शाप से मुक्त
मीलों मील उल्लास से भरे 
लहलहाते खेत।

सुबह के सन्नाटे से को चीर कर
अंधेरे के घेरे से बाहर निकलकर 
खनखनाती दमकती धूप।

क्षणभंगुर जीवन के झंझावात 
अक्षम्य अपराधों का अफसोस
सोंधी मिट्टी से महकते एहसास
ये बारिश के नृत्य।

केवल बारिश का नृत्य
कम कर सकता है मेरे दुखों को
कम कर सकता है मेरे दर्दों को । 

***

शनिवार, 13 नवंबर 2021

सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगों की सूची

दोस्तों 
मैने यह ब्लॉग संभवतः 2009 में शुरू किया था। वह दौर सोशल मीडिया का भारत की भूमि पर अवतरण का ही समय था । ट्विटर और फेसबुक तब तक भारत में आए नहीं थे और व्हाट्सएप का संभवतः जन्म भी नहीं हुआ था। उसमें भी हिंदी ब्लॉगिंग तो एकदम ही शैशव अवस्था में था। 

ब्लॉग ने हजारों हजार लोगों को पत्रिकाओं और समाचारपत्रों के संपादकों से आजादी दिलाई और रचनाएं, लेख सब डायरी से निकलकर सीधे लोगों तक पहुंचने लगी और यही सोशल मीडिया की असली ताकत है जो इसे लगातार सफल बना रही है। 

आज लगभग डेढ़ दशक बाद जब ब्लॉग हाशिए पर है और ट्विटर और फेसबुक इंस्टेंटली लोगों तक पहुंच रही हैं, व्हाट्स अप संदेशों को वायरल करने की ताकत रखने लगा है, ब्लॉगिंग अपनी जमीन फिर से तलाश रहा है। आज ब्लॉगिंग का हाल हिंदी की छोटी पत्रिकाओं और समाचार पत्रों जैसा हो गया है। फिर भी मेरा मानना है कि इसकी प्रासंगिकता अभी खत्म नहीं हुई है। 

जैसे समाचार पत्र में कितने भी चटकीले विज्ञापन भर जाएं, वह अपने संपादकीय पृष्ठ के तेवर के लिए जाना जाता है, जैसे समाचार चैनल  कितना भी शोर मचा लें उन्हें प्राइम टाइम में गंभीर होना ही होता है, उसी तरह ब्लॉगों का भी दीर्घकालिक और ऐतिहासिक महत्त्व है। 

इस दौरान हिंदी ब्लॉगिंग के कंटेंट में निरंतर सुधार हुआ है और विविधता आई है जो इसे पुनर्परिभाषित कर रहा है। 
लगभग दस वर्षों से प्रत्येक वर्ष हिंदी ब्लॉगों में सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगों की सूची बन रही है जिसमें मेरा ब्लॉग शामिल रहा है जबकि मेरे ब्लॉग पर ट्रैफिक बहुत कम है। कम ट्रैफिक वाले विषय पर तब संतोष बढ़ जाता है जब सुनता हूं कि इस वर्ष साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता श्री अब्दुल रज्जाक गुरनाह की किताबें भी दो हजार प्रतियों से अधिक नहीं बिकती थी। खैर। 

वर्ष 2021 के हिंदी ब्लॉग के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगों की सूची में मेरा ब्लॉग फिर से शामिल होने की खबर हौसला देती है, लिखने के प्रति प्रेरित करती है । हां इन डेढ़ दशकों में न तो मेरी कविताओं का  तेवर न ही मेरे ब्लॉग सरोकार का सरोकार बदला है।  

सर्वश्रेष्ठ हिन्दी ब्लॉगों की सूची यहां देखी जा सकती है : 
https://www.indiantopblogs.com/p/hindi-blog-directory.html?m=1

शुभकामनाएं दीजिए। 

मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021

सीमाएं

 जो तुम आ जाते 

इस तरफ छोड़कर 

अपनी जाति, धर्म 

और अहम 

शायद मिट जाती 

हमारे बीच की सब सीमाएं 

लेकिन जब मैं यह कह रहा हूं तुमसे 

तो जायज है तुम्हारा प्रति प्रश्न भी 

कि मैं क्यों नहीं कर पाया वह सब 

जिसकी की तुमसे अपेक्षाएं।








शनिवार, 25 सितंबर 2021

पुराने सिक्के

 


पुराने सिक्के 

जैसे पिता मौजूद हों सामने 

रख दी हो उन्होंने हाथ में  

सपनों को खरीद लेने की ताकत 


पुराने सिक्कों को देख कर 

मां को याद आ जाते हैं पिता 

पंच पैसी या दस पैसी

चवन्नी अठन्नी या रूपया को देख 

पिता के संग यात्रा कर लेती है वह 


संदूकची में पड़े 

पुराने सिक्कों को देख 

पिता तो याद करती हैं मां 

वे धुंधली आंखों से पहचान जाती है उन्हें कि

कब, किस मौके पर दिए थे उन्होंने 

चवन्नी या अठन्नी 


पुराने सिक्के 

भले कोई मोल न हो उनका 

फिर भी बहुमूल्य हैं वे, अनमोल हैं वे। 




बुधवार, 22 सितंबर 2021

एकांत में वार्तालाप

अमेरिकन ब्लैक कवयित्री हेरियट मुलेन की कविता - Conversation In Isolation का अनुवाद 


एकांत में वार्तालाप

अनुवाद : अरुण चंद्र राय

 

 

मेरे पड़ोसी

लगा रहे हैं आँगन में दीवार

बाँट रहे हैं आँगन

मजबूत हो रही है हमारे बीच

यह दीवार ।

 

मैं आधा आँगन चलता हूँ

तभी मुझे एहसास होता है कि

भूल गया हूँ मास्क पहनना

 

मेरे सामने चींटियाँ

चल रही हैं एक दूसरे के पीछे

हम सभी चले जा रहे हैं कहीं

करते हुये भरोसा

 

मेरी खिड़की के बाहर

दो खंभों के बीच टंगी अलगनी पर

सुस्ता रही है एक गौरैया ।

 

पगडंडी पर गिरे पड़े हैं

पके हुये नींबू

जिन्हें बीनना है मुझे

झाल-मूरी बनाने के लिए ।

 

नीली हवाओं के

हल्के छूअन से अधिक

कुछ भी नहीं कोई भी नहीं

स्पंदित करता है मुझे । 

गुरुवार, 16 सितंबर 2021

ईश्वर के प्रांगण में


ईश्वर के प्रांगण में 

प्रस्तरों पर उत्कीर्ण मुद्राओं को बताते हुए

मार्गदर्शक ने बताया कि

जब यह मंदिर नहीं था यहां

जब स्वयं ईश्वर भूमि से प्रकट नहीं हुए थे 

उससे भी पहले मौजूद था

वह वृक्ष और सरोवर।


वह आह्लादित होकर

बता रहा था ईश्वर की महिमा

भाव विभोर होकर बताया कि

किस तरह इस वृक्ष पर 

धागा बांधने से पूरी हुई मनोकामना 


मैने कहा 

है मार्गदर्शक ! 

ठीक पहचाना आपने 

ईश्वर यही वृक्ष और सरोवर तो है

जो पूरी करते हैं कामनाएं,

उसके बोलने का प्रवाह रुक गया

वह एक पल को सोचा और 

हां में सिर हिलाते हुए उसकी आंखें चमक उठीं

जैसे निर्वाण प्राप्त हो गया हो उसे

वह वृक्ष के आगे हाथ जोड़ कर खड़ा हुआ और 

सरोवर में कूद गया।

- अरुण चंद्र राय

मंगलवार, 14 सितंबर 2021

सैन्य छावनी से

हम आधुनिक लोग हैं 

हमारे पास है दुनियां भर का ज्ञान

विज्ञान और तकनीक 

बन चुकी हैं हमारी दासियां 

हमारे पास सब जानकारियां मौजूद हैं 

राजा से प्रजा तक की, कि

कौन कब उठता है, नहाता है, 

कब खाता पीता है, क्या खाता पीता है 

कैसे कपड़े पहनता है 

जाति मूल धर्म और आस्था तक की गणना 

कर ली हमने ।


हम क्षमता रखते हैं

 एक दूसरे के व्यवहार और निर्णयों को प्रभावित करने  की

 उन्हें अपने हितों के अनुसार उपयोग और उपभोग करने की 

हम हिंसा में विश्वास नहीं करते -- ऐसा कहते कहते 

हमने हथिया लिए सब पहाड़, नदी, जंगल 

और प्रयोग कर लिए इतिहास से सबसे खतरनाक हथियार 

जिसके हथियार जितने खतरनाक हैं 

वह उतना ही बौद्धिक और शक्तिशाली माना जायेगा 

हमने निर्धारित कर दिए ऐसे नियम। 

कहने को तो और भी बातें हैं किंतु 

संक्षेप में समझें इसे, अंत में 

हम बेचते हैं युद्ध और 

खरीदते हैं शांति,

इसे आप तब तक नहीं समझेंगे जब तक आप 

दो दिन गुजार न लें किसी सैन्य छावनी में। 











सोमवार, 13 सितंबर 2021

हिंदी :कुछ क्षणिकाएं

 हिंदी दिवस के अवसर पर कुछ कविताएं 


हिंदी : कुछ क्षणिकाएं

रौशनी जहाँ

पहुंची नहीं

वहां की आवाज़ हो

भाषा से

कुछ अधिक हो

तुम हिंदी

खेत खलिहान में

जो गुनगुनाती हैं फसलें

पोखरों में जो नहाती हैं भैसें

ऐसे जीवन का तुम संगीत हो

भाषा से

कुछ अधिक हो

तुम हिंदी

बहरी जब

हो जाती है सत्ता

उसे जगाने का तुम

मूल मंत्र हो

भाषा से

कुछ अधिक हो

तुम हिंदी.

४ 


तुम मेरे लिए

मैथिली, अंगिका, बज्जिका

मगही, भोजपुरी

सब हो .

शनिवार, 11 सितंबर 2021

पेरू की चर्चित कवियत्री विक्टोरिया ग्युरेरो की कविता - एनएन 3

 पेरू की चर्चित कवियत्री विक्टोरिया ग्युरेरो की कविता - एनएन 3

अनुवाद : अरुण चन्द्र राय


बोलो?
क्या कविता बोलेगी, उठाएगी प्रश्न?

मैं चिल्लाना चाहती हूँ
मेरा गला सूख गया है
मेरा गला, अरसे से है खामोश, रूंध गया है

किताबों में मुझे वह शब्द दिखाई देता है 
जिसका मैं उच्चारण नहीं कर सकती
अपने दोस्तों के सामने 
मुझे छिपना पड़ता है 
महिलाओं के शौचालय में।

(मेरी मां फैक्ट्रियों में सिलाई का काम करती थी
युद्ध के बाद वह पांच बच्चों के साथ विधवा हो गई थी)
क्या कविता बोलेगी, उठाएगी प्रश्न?

आइए आपको उन बिजलियों के बारे में बताती हूं
जो मेरी छाती में कड़क रहीं हैं 
उन बादलों के बारे में भी बताती हूं जिनके साथ
तैर रहे हैं मेरे सपने और 
इन सपनों के धागे अटके रहते हैं मेरी गर्दन से ।  

मशीनों के शोर से बनी फैक्ट्रियां
गूंगी महिलाओं से बनी फैक्ट्रियां
भठ्ठियों से बनी फैक्ट्रियां

सूरज के निकलने से लेकर 
काम से घर लौटने तक  
मेरे जेहन में ये शब्द तपते रहते हैं कि
क्या कविता मेरे प्रश्न उठाएगी
यदि उठाएगी तो उसके शब्द क्या होंगें?
क्या कविता मेरी मां का दुख भी बोलेगी?

शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

आत्महत्या

उदासियों से भरी इस दुनिया में रहना यदि उदास करता है तुम्हें तो चलो खत्म करते हैं अपना जीवन लेकिन जीवन खत्म करने से पहले चलो मिल आते हैं किसी नेत्रहीन से या फिर किसी दोनो पैरों से अशक्त से नहीं तो जिसने गंवाए हैं अपने हाथ चलो उसी से मिल आते हैं एक पल। ऐसा कभी कोई मिला है तुम्हें जिसने खो दिया है अपने किसी प्रिय को हाल ही में लेकिन उन्होंने रखा हौसला कितने ही रोज सोते हैं भूखे खुले आसमान में लेकिन उन्होंने नहीं चुना अभी तक मृत्यु, जबकि उनके पास था मृत्यु के वरण का ठोस कारण। मृत्यु का चुनना हमारा अधिकार नहीं हम तो केवल ईश्वर के इस सुन्दरत्तम सृजन के एक रूप हैं।

मंगलवार, 7 सितंबर 2021

पानी का रंग

1

यदि होता 
पानी का कोई अपना रंग 
रंग गई होती दुनियाँ की हर चीज़ 
उसी रंग में । 

2

जो होता पानी का 
कोई अपना रंग 
शायद वह इतना 
मिलनसार नहीं होता । 

3

किसी और के रंग में 
रंगने के लिए 
जरूरी होता है 
अपने रंग को छोड़ना । 


शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

प्रतिनिधित्व


सोचता हूं

दिल्ली से सैकड़ों मील दूर

पठारों और जंगलों के बीच 

पथरीली जमीन पर सीढ़ीनुमा खेत के मेढ़ पर

खड़े इस किसान के बारे में

क्या कोई है जो सोच रहा है

क्या इसका भी कोई प्रतिनिधि है

संसद में !

मंगलवार, 17 अगस्त 2021

क्योंकि मैं कभी नहीं गया अफगानिस्तान

 मैं गया नहीं कभीअफगानिस्तान 

इसलिए मुझे उस देश और वहां के लोगों की चिंता 

बिलकुल भी नहीं करनी चाहिए। 


चिंता तो तब की थी जब 

बामियान में तोड़े गए बुद्ध 

मैने बुद्ध से कहा भी था कि वे हार जायेंगे अंततः 

हथियारों के आगे 

बुद्ध मुस्कुराते रहे 

मुस्कुराते हुए बुद्ध को देख मुझे आया था क्रोध भी 

लेकिन बुद्ध बेफिक्र थे 

मैं कभी बुद्ध से मिला नहीं इसलिए मुझे नहीं करनी चाहिए चिंता 

बुद्ध की भी। 


सुना है सत्ता पर भारी है हथियार 

या सत्ता और हथियार के बीच हुआ है कोई समझौता 

यह भी सुना है कि आवाम को भी पसंद है 

यही हथियारबंद लोग 

ऐसे आवाम से जब मैं कभी मिला नहीं तो मुझे क्यों करनी चाहिए चिंता!


अफगानिस्तान 

क्षमा करना तुम हमारी बौद्धिक जुगाली में तो हो

 लेकिन नहीं हो हमारी चिंता में 

क्योंकि मैं कभी नहीं गया अफगानिस्तान 

नहीं मिला वहां के आवाम से 

न ही मिला मैं कभी मुस्कुराते हुए बुद्ध से। 




शुक्रवार, 9 जुलाई 2021

सत्ता का पहिया

 जनता 

देती है अपना मत 

जनता 

चुनती है अपना प्रतिनिधि 

प्रतिनिधि फिर 

बन जाते हैं मंत्री 

मंत्री को मिलती है 

गाड़ी, बंगला, भत्ता 

मंत्री के फैसलों का लाभ 

जनता को मिले न मिले 

कंपनियों को जरूर मिलता है। 

बदले में कंपनियां मंत्री को 

देती हैं चंदा 

जिस चंदे हैं वे लड़ते हैं चुनाव 

जिसमें जनता देती है मत। 

सत्ता का यह पहिया 

गति में है जबकि ठहरी हुई है 

जनता । 






  





शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

क्यों लिखता हूं मैं !

 हिंदी ब्लॉगिंग दिवस पर अरुण चन्द्र रॉय की एक कविता - क्यों लिखता हूं मैं 


क्यों लिखता हूं मैं 

क्योंकि मैं बुराइयों से लड़ने के लिए 

नहीं उठा सकता हथियार 

युद्ध काल हो या शांति काल 

नहीं कर सकता मैं किसी पर वार 

सत्ता से लड़ने और आम आदमी के साथ खड़ा होने के लिए 

मेरे पास है एक मात्र औजार 

इसलिए मैं लिखता हूं। 


मैं इसलिए भी लिखता हूं क्योंकि 

मैं पर्वत सा विशाल नहीं जो रोक लूं हवाओं को 

कर दूं बारिश 

मैं  हवाओं सा चपल भी नहीं कि 

उड़ा लूं बादलों को अपने साथ 

मैं नदियों की तरह किसी की नहीं बुझा सकता प्यास 

पहाड़, हवा, बारिश, नदी सब जीवित रहें 

बस इतनी सी प्रार्थना करने के लिए लिखता हूं मैं। 


फूलों सा रंग नहीं मुझमें 

फलों सा नहीं मुझमें स्वाद 

न ही अन्न सा मैं कि भर दूं किसी का पेट 

लेकिन फूलों का रंग बचा रहे, 

अन्न उपजाने वाला किसान बना रहे , 

इतनी सी शुभेच्छा रखते हुए लिखता हूं । 










बुधवार, 23 जून 2021

मायके लौटी स्त्री


मायके लौटी स्त्री

फिर से बच्ची बन जाती है

लौट जाती है वह 

गुड़ियों के खेल में 

दो चोटियों और 

उनमें लगे लाल रिबन के फूल में


वह उचक उचक कर दौड़ती है

जैसे पैरों में लग गए हो पर

 घर के दीवारों को छू कर 

अपने अस्तित्व का करती है एहसास

मायके लौटी स्त्री। 


मायके लौटी स्त्री

वह सब खा लेना चाहती है

जिनका स्वाद भूल चुकी थी

जीवन की आपाधापी में 

घूम आती है अड़ोस पड़ोस

ढूंढ आती है

पुराने लोग, सखी सहेली

अनायास ही मुस्कुरा उठती है

मायके लौटी स्त्री। 


मायके लौटी स्त्री

दरअसल मायके नहीं आती

बल्कि समय का पहिए को रोककर वह

अपने अतीत को जी लेती है

फिर से एक बार। 


मायके लौटी स्त्री

भूल जाती है 

राग द्वेष

दुख सुख

क्लेश कांत

पानी हो जाती है

किसी नदी की । 


हे ईश्वर ! 

छीन लेना 

फूलों से रंग और गंध

लेकिन मत छीनना 

किसी स्त्री से उसका मायका।



मंगलवार, 15 जून 2021

प्रार्थनाएं

 अरुण चन्द्र राय की कविता - प्रार्थनाएं 

-------------------------


आदरणीय मां

उमर हो ही गई है तुम्हारी 

लेकिन अभी इस भीषण महामारी के दौर में 

न तो बीमार होना , न ही मरना 

अन्यथा मां 

न ही मिल पाएगा डॉक्टर, न ही अस्पताल 

न ही मिल पाएगी शमशान में स्थान 

मां अभी किसी तरह रुकना तुम 

मत मरना तुम 

इस महामारी के दौरान। 


बाबूजी 

वैसे तो आपने देख ली दुनियां 

जानता हूँ कि जाना तो होता ही है एक सबको 

फिर भी कहूंगा कि हो सके तो 

मृत्यु को टालना महामारी के बीत जाने तक 

क्योंकि देख ही रहें हैं आप कि 

कितनी मुश्किल है अभी अस्पतालों में 

न मिल रही है दवाइयां न ही प्राणवायु 

और चिता के लकड़ियां भी हो चली है महंगी 

इसलिए बाबूजी अभी रुकियेगा हमारे साथ , हमारे बीच ।  . 


प्रिय अनुज 

इस बीच यदि मैं पड जाऊं बीमार 

हो जाए साँसों को ऑक्सीजन की कमी 

न मिले कोई सरकारी अस्पताल 

तो बस ध्यान रखना हमारे बच्चों का 

भाव में लुटने से बचा लेना उनकी जमा पूँजी

मेरे अंतिम संस्कार के लिए भी नहीं करना कोई विशेष यत्न 

निपटा देना किसी तरह बस 

हाँ लिख कर रख दिया हूँ 

बच्चों के स्कूल के लिए भावपूर्ण चिट्ठी 

ताकि माफ़ हो जाए उनकी फीस मेरे नहीं रहने के बाद

यदि वो न हो सके तो उन्हें दाखिला जरुर दिला देना 

घर के पीछे सरकारी स्कूल में 

वैसे समझा दिया है मैंने कि पढ़ाई सिमटा हुआ है 

किताब के उन दो चार सौ पन्नों में 

और वे समझ भी गए हैं ।


प्रिय जीवन संगिनी 

कुछ नहीं मालूम कब कौन है कब नहीं 

आखिर महामारी है यह

फिर भी यदि किसी को जाना पड़ा तो 

वादा करो कि निभाएंगे दुसरे के सपनों को हकीकत बनाने का 

आंसू बिलकुल भी जाया नहीं करेंगे 

न ही अवसाद को घर करने देंगे एक दूसरे के ह्रदय में 

कहो न करोगी ऐसा ही !








शनिवार, 12 जून 2021

वृक्ष

हर दिन पर्यावरण दिवस है . सम्पूर्ण प्रकृति से प्रेम करने का दिवस . पढ़िए अरुण चन्द्र रॉय की कविता वृक्ष 
-------------------------------

जिन्होंने पिता को नहीं देखा 
वे किसी वृक्ष के तने से लगकर गले 
महसूस कर सकते हैं 
पिता को . 

जिन्होंने मां के आँचल का सुकून 
नहीं किया महसूस कभी 
वे किसी वृक्ष के घने छाये से लिपट कर 
समझ सकते हैं मां को . 

फल फूलों से लकदक वृक्ष की शाखाओं से 
जाना जा सकता है किसी सच्चे दोस्त का 
निःस्वार्थ प्रेम . 

कटकर किसी चूल्हे का इंधन हो जाना 
वृक्ष का दधीचि हो जाना होता है 
कहाँ कोई है वृक्ष सा कोई संत ! 

शनिवार, 29 मई 2021

महामारी

अरुण चन्द्र रॉय की कविता - महामारी

1.

नहीं जो आई होती महामारी

 विश्वास करना कठिन होता कि

दोहराता है इतिहास 

स्वयं को। 


2.

नहीं जो आती होती महामारी

मृत्यु आती है करके मुनादी

कहां समझ पाते हम। 


3.

महामारी का कीजिए 

धन्यवाद 

जिसने बताया कि

सीमाएं हैं 

ज्ञान की, विज्ञान की

धन, वैभव, पद एवं प्रतिष्ठा  की

मनुष्यता है इन सबसे ऊपर। 


4.

महामारी का आभार 

यदि हम त्याग सकें 

अपना अहंकार। 

अंधेरा है फिर उजाला दूर नहीं

 रात हुई है तो सवेरा दूर नहीं 

अंधेरा है फिर उजाला दूर नहीं 

थक कर रुक गए तो बात अलग 

चलते रहे तो समझो मंजिल दूर नहीं। 



मुश्किल में बेशक है मानव आज 

ठप्प पड़े हैं सब काम काज 

हार कर बैठ जाए तो बात अलग 

गिरकर उठ गया तो संभालना दूर नहीं 

अंधेरा है फिर उजाला दूर नहीं 


खो दिए किसी ने मां किसी ने बाप

लगी किसी की नजर किसी का शाप 

दुनिया का अंत इसे समझ लो बात अलग 

वरना समय का पलटना दूर नहीं 

अंधेरा है फिर उजाला दूर नहीं


ज़िन्दगी के दिन सीमित हैं सबने कहा 

गीता रामायण पुराण सबमें यह लिखा 

पंचतत्व का मोह मिटा नहीं तो बात अलग 

मृत्यु के भय का जाना अब दूर नहीं 

अंधेरा है फिर उजाला दूर नहीं। 










गुरुवार, 27 मई 2021

सब ठीक है

 बहुत दिनों बाद मिले 

बीज बेचने वाले बाबा 

पूछा कि कैसे रहे पिछले दिन 

उन्होंने कहा सब ठीक है, 

लेकिन कहां है सब ठीक?


पेड़ के नीचे बैठ कर 

पुराने कपड़ों को ठीक करने वाले बाबा 

बहुत दिनों बाद दिखे 

थके हुए कदम और उदासी आंखों में भर कर 

वे उसी पेड़ के नीचे खाली बैठे मिले।

पूछने पर बताया कि 

वे भी ठीक है,

लेकिन कहां है सब ठीक? 


वो चौंक पर बैठता है एक चाबी बनाने वाला 

वह भी कहां दिखाई दिया साल भर से 

उसका बोर्ड अब भी टंगा था 

फोन मिलाया तो उसने भी कहा 

सब ठीक है 

लेकिन कहां है सब ठीक?


ऐसे ही ज़िन्दगी के आसपास 

रोज़ दिखने वाले जब नहीं दिख रहे 

या कमजोर या उदास दिख रहे हैं 

फिर भी कह रहे हैं सब ठीक है 

तो मत समझिए कि सब ठीक है। 


हां 

जब सब ठीक नहीं है 

तब भी सब ठीक कहना 

और कुछ नहीं बल्कि है

 आदमी के भीतर बसी 

जिजीविषा और आशा 

यही उसे खड़ा करता है 

हर बार गिरने पर 

संबल देता है 

लड़खड़ाने पर। 


ठीक है कि अभी 

सब ठीक नहीं लेकिन 

कल होगा सब ठीक ।











रविवार, 23 मई 2021

वापसी डाक से

 प्रिय

तुम्हारे भीतर जो

बसी है 

उदासियां, पीड़ा

दुख  और अकेलापन

स्पीड पोस्ट कर दो मुझे

मैं उन्हें सहेज रखूंगा 

अपने भीतर किसी उपहार की तरह

वापसी डाक से भेज दूंगा 

थोड़ी सी ताजी रोशनी,

खुशी के कुछ पल

और ढेर सारी दुआएं

एक डिब्बी में भर कर। 


यहां बताना जरूरी है कि 

इस भयावह और अवसाद भरे दौर में 

अस्पतालों के साथ साथ 

खुले हैं डाकखाने भी। 


- अरुण चन्द्र रॉय

मंगलवार, 11 मई 2021

कुछ दिनों के लिए

 अरुण चन्द्र रॉय की कविता - कुछ दिनों के लिए 

-------------------------------------------------------

मुद्रित कीजिए

अखबारों को श्वेत श्याम में 

संपादकीय पृष्ठ को कर दीजिए

पूरी तरह काला

स्थगित कर दीजिए 

खेल पृष्ठ

आर्थिक पृष्ठ पर 

कंपनियों के आंकड़े नहीं बल्कि

दीजिए आंकड़े

छूटे हुए काम वाले घरों के रसोई का 

बंद कर दीजिए रंगीन विज्ञापन भी अखबारों में

कुछ दिनों के लिए। 


कुछ दिनों के लिए

टीवी पर बंद कर दीजिए

रंगीन प्रसारण

ब्रेकिंग न्यूज के साथ चलने वाले 

सनसनीखेज संगीत प्रभाव को

कर दीजिए म्यूट

पैनलों की बहसों को कर दीजिए

स्थगित

प्राणवायु के बिना छटपटाती जनता का

सजीव प्रसारण पर भी 

लगा दीजिए रोक।


यदि छापना ही है

प्रसारित करना ही है 

तो कीजिए 

संविधान की प्रस्तावना

बार बार 

बार बार 

बार बार

कुछ दिनों के लिए। 

--------


शनिवार, 1 मई 2021

फोनबुक से वार्तालाप

 अरुण चन्द्र रॉय की कविता - फोनबुक से वार्तालाप

----------------------------------------------------------

महामारी से भयभीत होकर

इन दिनों मैं अपने फोन के कॉन्टैक्ट लिस्ट को 

खंगालता हूं बार बार 

करता हूं इससे वार्तालाप

सोचता हूं यदि गिर गया ऑक्सीजन लेवल मेरा तो 

किसे फोन करेगी मेरी पत्नी या बच्चे 

कौन दौड़ा आएगा सबसे पहले 

उठा ले जाएगा मुझे किसी अस्पताल के लिए 

कौन बच्चों को समझाएगा मेरी पत्नी या बच्चों को 

ढांढस देगा उन्हें 


कौन फोन नहीं उठाएगा जैसे

 मैं नहीं उठाता हूं फोन कई बार 

 देकर दफ्तर में व्यस्त रहने का हवाला 

कौन डर जायेगा कि कहीं मांग न लूं उधार 

इस महामारी में उधारी देना कितना जोखिम भरा है न 

जब देश की पूरी अर्थव्यवस्था उधारी में जा रही हो धंसी।


मैं अपने फोनबुक को ऊपर से नीचे तक 

करता हूं बार बार स्क्रॉल 

एक एक नंबर पर रुकता हूं सोचता हूं  

फिर याद आते हैं मुझे उनके साथ किया हुआ 

अच्छा बुरा व्यवहार  

अच्छे व्यवहार पर मुस्कुराता हूं 

और बुरे व्यवहार पर जतात हूं पश्चाताप 

खुद से करता हूं वादा कि यदि गुजर गया 

महामारी का यह बुरा दौर तो 

बदल लूंगा अपना व्यवहार 

हर फोन नंबर पर बदलता है 

मेरे चेहरे का रंग और हावभाव । 


यदि कोई अनहोनी घटित हो जाती है तो 

क्या चार कंधे मिल जाएगा मुझे 

ऐसे चार नाम ढूंढते ढूंढते मुझे याद आते है अपने रिश्तेदार 

जिनके शादी व्याह, मरनी हरनी में भी 

 शामिल नहीं हो पाया था मैं 

भेज दिया था नेग कूरियर से 

वे लोग भी याद आ रहे हैं जिन्हें टरका देता था मैं

मदद की मांग पर 

जबकि सोच रहा हूं कि यदि ये लोग पहुंच जाएं 

सुनकर मेरे नहीं रहने की खबर तो 

अन्त्येष्टि से क्रियाकर्म तक नहीं होगी 

मेरी पत्नी या बच्चों को कोई दिक्कत।


मन ही मन मैं सूची बनाने लगता हूं कि 

किस से मांगनी है माफी किसी अनजानी गलती के लिए

किसको कहना है धन्यवाद किसी छोटे बड़े उपकार के लिए 

किसको कह के जाना है कि बच्चों को रखे ध्यान थोड़ा 

और अंत में मैं अपनी पत्नी को भेजता हूं एक मैसेज -

" यह दुनिया तब भी थी, जब नहीं थे हम 

यह दुनिया तब भी रहेगी, जब नहीं रहेंगे हम 

हमारे होने या न होने से नहीं रुकता है 

पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूमना  

सूर्य का उदय और अस्त 

बसंत, ग्रीष्म, वर्षा, हेमंत और शिशिर ऋतुओं का चक्र 

फूलों का मुरझाना और फिर से खिलना 

वृक्षों पर पतझड़ और नव पल्लव का आना।"


और गहरी सांस लेकर में बंद कर देता हूं 

अपने फोनबुक से वार्तालाप। 








शनिवार, 24 अप्रैल 2021

यह शोक का समय है

यह श्रद्धांजलि लिखने का
समय नहीं
यह है शोक का समय। 

नागरिक तो पहले मरे हैं
उनसे पहले मरी है
नैतिकता और मानवता
अस्पतालों में
दवाई की दुकानों पर 
गोदामों और 
धनकुबेरों के तहखानों में। 

कौन कहता है कि 
सांसे नहीं मिलने से मरे हैं लोग
वास्तव में मरी है
संवेदना सत्ता की, अधिकारियों की
या कहिए सम्पूर्ण प्रणाली की
नीतियों की और नियंताओं की। 

यह व्यक्तिगत नहीं 
सामूहिक शोक का समय है
अशेष संवेदनाओं के आत्महत्या का समय है यह। 

शनिवार, 13 मार्च 2021

सहानुभति

 सहानुभूति

पॉल लॉरेंस डनबर

 मुझे पता है कि कैसा महसूस करता है पिंजरे में बंद पक्षी !

     जब ऊपर पहाड़ियों की ढलान पर चमकता है सूरज उज्जवल;

जब हवा के झोंके मखमली घासों को झूलाती हैं हौले हौले,

और नदी बहती है पारदर्शी कांच की धारा की तरह धीमे धीमे;

     जब चिड़िया गाती है पहली बार और पहली कली खोल रही होती हैं अपनी आँखें,

और इसकी पंखुड़ियों से खुशबू चुरा रही होती है हृदय -

मुझे पता है कि कैसा महसूस करता है पिंजरे में बंद पक्षी !

 

 

मुझे पता है कि पिंजड़े में बंद पक्षी क्यों फड़फड़ाता रहता है अपने पंख

     जब तक कि पिंजरे की क्रूर सलाखें रक्तरंजित नहीं हो जातीं;

कि वह उड़कर पहुँचना चाहता है अपने घोसले में स्वतंत्र

खुश होने पर वह चाहता है शाखाओं पर झूलना;

     और पुराने जख्म बार बार उसके दिल उठाती हैं हुक

और वे उसकी धमनियों में चुभती हैं तेज और तेज -

मुझे पता है कि वह क्यों फड़फड़ाता रहता है अपने पंख

 

मुझे पता है कि पिंजरे में बंद पक्षी क्यों गाता है दर्द,

     जब उनके पंख काट दिये गए हों और छती में भरा हो गहरे जख्म, -

कि वह सलाखों को पीटता है बार बार और कि वह मुक्त हो जाएगा;

यह किसी आनंद या उल्लास का गीत नहीं होता

     बल्कि होती है प्रार्थना जो निकलती है उसके हृदय की अतल गहराइयों से बल्कि होती है जिरह ईश्वर से जो वह करता है बार बार -

मुझे पता है कि पिंजरे में बंद पक्षी क्यों गाता है!


अनुवाद - अरुण चन्द्र रॉय

गुरुवार, 4 मार्च 2021

विवाह के इक्कीसवीं वर्षगाँठ पर

इक्कीस साल पूरे हो गए 

अपने विवाह को 

बच्चे  भी हो रहे हैं बड़े 

लेकिन एक तुम हो कि हर दिन 

ऐसे पेश आती हो कि 

लगता है आज पहला दिन हो 

अपने साथ का । 


तुम और मैं 

दोनों ही हो गए हैं 

धीरे धीरे मोटे 

और हमे पता ही नहीं चला 

लेकिन हमारी मोटाई का 

कहाँ कोई असर पड़ा 

अपने प्रेम पर 

अपने खानपान पर  . 


डॉक्टर कहते रहते हैं कि 

कम खाओ चीनी 

जिसे मैं याद भर करता हूँ 

बनाते हुये सुबह की चाय 

डॉक्टर की सलाह कि 

कम खाओ नमक 

तुम अनदेखी करते हुये 

देती हो  जरूरत और स्वाद भर नमक 

दाल, सब्जी, भरता , पकोड़े आदि में 

हंस कर कहती हो - जीवन में स्वाद न हो तो क्या जीवन ! 


डॉक्टरों ने चेताया है कि 

आने वाले समय में कमी हो जाएगी कैल्सियम की 

तुम्हारी हड्डियों में 

लेकिन सुबह से शाम तक 

घिरनी की तरह नाचते देख तुम्हें 

झूठा लगता है डॉक्टर 

मुझे भी तो कहा है कि ध्यान रखूँ अपना 

चढ़ते उतरते सीढ़ियाँ 

मापते रहूँ अपना रक्तचाप नियमित रूप से 

लेकिन ये सब कोरी बातें रह जाती हैं 

जिंदगी के चक्रव्यूह में । 


बढ़ गया है तुम्हारी एड़ियों का खुरदुरापन 

तुम्हारे नाखून अब बढ्ने से पहले टूट जाते हैं 

और जिस दिन धो लेती हो चद्दरें, पर्दे 

बढ़ जाता है तुम्हारे हाथों का दर्द 

लेकिन दबाते हुये तुम्हारे हाथ

सहलाते हुये तुम्हारी एड़ियाँ 

प्यार के उन पलों से अधिक कोमल होते हैं 

उसी तरह जिस तरह मेरे झड़ते बालों पर भी 

रीझी रहने लगी तो तुम । 


अचानक हम सोचने लगे हैं 

बच्चों के दूर रहने पर होने वाले अकेलेपन के बारे में 

उनके साथ सहजता से रहने के बारे में 

उन आदतों को छोडने के बारे में 

जो हमारे माता-पिता में थे और जिनसे असहज हुआ करते थे हम 

हम सोचने लगे हैं 

नई पीढ़ी से तारतम्य बिठाने के बारे में । 


जबकि बहुत समय है अभी हम दोनों के पास 

फिर भी अब बातें करने लगे हैं 

कौन छोड़ जायेगा दुनिया को पहले 

कई बार योजना भी बनाते हैं कि क्यों न साथ कूच करने हम 

इस दुनिया से 

भगवान् को याद किये बिना भी 

हम कई बार आध्यात्मिक हो जाते हैं . 


न जाने क्यों तुम 

अब मेरी सब गलतियों को माफ़ करना शुरू कर दिया 

और मैं तो कभी गलती निकाल ही नहीं पाता तुममे .


हाँ तुम से बातें करते हुए 

कभी समय का अंदाजा ही लगता 

इसी लिए तो इक्कीस साल कैसे बीत गए 

इसका भान तक नहीं हुआ 

और कब ये साथ पच्चीस का या तीस का 

या फिर पचास का होगा 

हमें पता भी नहीं चलेगा 

हाँ एक बात कहे देता हूँ कि 

झुर्रियों भरे तुम्हारे हाथ 

पहले से अधिक कोमल लगेंगे मुझे 


स्पर्श की भाषा 

शब्दों से कहीं अधिक प्रभावी होती हैं 

तुम्ही कहा करती हो पढ़ती हुई मेरी कविता. 

शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

मातृभाषा

 अरुण चन्द्र रॉय की कविता - मातृभाषा 

-----------

मेरी मातृभाषा में 

नहीं है

सॉरी, थैंक यू

धन्यवाद, आभार जैसे 

शब्द। 


मातृभाषा में बोलना 

होता है जैसे 

मां  छाती से लिपट जाना

माटी में 

लोट जाना


जब छूट  रही है मिट्टी, मां

और मातृभाषा 

हर बात के लिए

जताने लगा हूं आभार

कहने लगा हूं धन्यवाद

औपचारिक सा हो गया हूं। 


- अरुण चन्द्र रॉय

बुधवार, 6 जनवरी 2021

राजा के लिए एक कविता

अरुण चन्द्र रॉय की कविता - राजा के लिए
---------------------------------


यदि राजा को 
सैकड़ों सैनिकों के पहरे में 
नींद नहीं आये तो 
उसे आ जाना चाहिए फुटपाथ पर 
सो जाना चाहिए किसी बेघर के पास 
यकीन मानिये 
वर्षों बाद आएगी राजा को ऐसी नींद  

यदि राजा को 
नहीं पचता हो खाना 
बनता हो पेट में गैस 
आती हो खट्टी डकारें 
उसे पैदल बाजार में निकल जाना चाहिए 
बिना किसी तामझाम के 
देख आना चाहिए कैसे मशक्क्रकत करती है 
उसकी जनता 
यकीन मानिये 
राजा को पचेगा खाना . 

यदि राजा को लगता हो कभी 
अकेलापन 
उसे बिना किसी झिझक के 
बैठ जाना चाहिए किसी रेल डिब्बे में 
बिना किसी आरक्षण के 
कर लेनी चाहिए अपने दिल की बात 
किसी अनजान से 
जो उससे पहले कभी नहीं मिला 
जो उससे बाद में शायद ही कभी मिले 
यकीन मानिये 
राजा फिर कभी महसूस नहीं करेगा 
अकेलापन . 

राजा 
बेहतर राजा बन सकता है 
यदि बन जाए वह
हाड-मांस का आम आदमी 
जैसा था कभी वह राजा बनने से पहले . 

रविवार, 3 जनवरी 2021

किसान

मिट्टी से खेलता हूं
मिट्टी में पलता हूं
किसान हूं मैं
मिट्टी में मिल जाता हूं। 

मिट्टी से शुरू कहानी
मिट्टी में खत्म होती है
किसान हूं मैं
मिट्टी के गीत गाता हूं
मिट्टी में मिल जाता हूं। 

मिट्टी मेरे खून में
मिट्टी मेरी धमनियों में
किसान हूं मैं
मिट्टी की सांसें लेता हूं
मिट्टी में मिल जाता हूं। 

शनिवार, 2 जनवरी 2021

मेरी रनिंग डायरी

 नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें . 

यह साल सबके लिए बेहतर स्वास्थ्य लाये . सब स्वस्थ रहें . खुश रहें . पिछले साल कोरोना ने बता दिया कि सेहत बड़ी नेमत कुछ और नहीं है . स्वास्थ्य सबसे मूल्यवान संपत्ति है . ऐसा इसलिए भी हुआ कि जब लाखों मजदूर शहर से गाँव की तरफ पलायन कर रहे थे तब कोरोना का संक्रमण सबसे अधिक तेजी से फ़ैल रहा था और पूरा देश अपने घरों में दुबका पड़ा हुआ था . इसने यह भी साबित किया कि गरीब और मजदूर को हम जितना कमजोर और कुपोषित समझते हैं , वे वास्तव में उससे कहीं अधिक मज़बूत हैं . मजदूरों ने हजारों किलोमीटर पैदल चलने का जज्बा दिखा कर देश के उच्च वर्ग को शर्मिंदा कर दिया जो बिना सुविधाओं के रहना भूल चुके हैं . 

यह वह समय था जब अपने खराब सेहत को सुधारने के लिए रनिंग को अपनाए हुए साल भर भी नहीं हुआ था . लेकिन मैंने कोरोना के भर को एक तरफ रखते हुए पूरे लॉक डाउन के दौरान खाली सड़कों पर रनिंग की, पैदल चला और खुद को फिट रखने की कोशिश की . 

बीता हुआ साल यानी 2020 इस लिहाज से मेरे लिए एक बेहतर साल रहा क्योंकि इस साल भर में मैं लगभग 2100 किलोमीटर दौड़ा . 365 दिनों में से मेरी एक्टिविटी लगभग 250 दिनों की रही . इस पूरे साल में मैं 13 हाफ मैराथन और 1 फुल मैराथन रेस दौड़ा . 

फुल मैराथन की कहानी फिर कभी अलग से . लेकिन जिस तरह मजदूरों ने विषम परिस्थिति में हजारों किलोमीटर की यात्रा करके अपने गाँवों को लौटे, उसके सामने मेरी मैराथन दौड़ कुछ भी नहीं है . 

अपने रनिंग डायरी के पन्ने से कहानियां लेकर बीच बीच में आऊंगा , इसी ब्लॉग पर . 

आप भी दौडिए और खुद को फिट रखिये . क्योंकि स्वस्थ शरीर से बड़ी कोई संपत्ति नहीं . जब प्रलय आएगा तो केवल शरीर ही आपको बचाएगा . 

 आज नए साल में २०२१ किमी दौड़ने के संकल्प के साथ पहले दिन शीतलहर के बीच दौड़ा और चौदह किलोमीटर दौड़ा . आप भी मेरे साथ दौडिए ! 

चल दौड़ दौड़ तू दौड़ दौड़ 

गाँव शहर या को भी ठौर 

चल दौड़ दौड़ तू दौड़ दौड़ .